
छापेमारी में शराब की आठ भट्ठियां और साढ़े सात कुन्तल लहन नष्ट,24 लीटर कच्ची शराब बरामद
जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) तहसील क्षेत्र अबैध शराब की बिक्री और बनाने पर अंकुश लगाने के लिये जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में क्षेत्र के संदिग्ध गाँवों में आबकारी और पुलिस की संयुक्त छापेमारी की गई जिससे अबैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। इस कार्यवाही में आठ कच्ची शराब की भट्ठियां और साढ़े सात कुन्तल लहन नष्ट किया गया साथ ही 24 लीटर कच्ची शराब भी टीम ने बरामद किया।

जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के संदिग्ध गाँवों में अबैध शराब की बिक्री और बनाने की मिल रही सूचनाओं पर चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी सुलतानपुर के नेतृत्व में बुधवार को आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध गांवों में छापेमारी की गई जिससे अबैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
जयसिंहपुर आबकारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप वर्मा मय स्टॉप आबकारी सिपाही विद्यारमन ,अनुराग वर्मा,अभिनव कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित गोसाईंगंज पुलिस टीम के प्रभारी भीमसेन मय स्टॉप सहित द्वारा क्षेत्र के संदिग्ध गांव चपरहवा, फतेहपुर संगत तथा गोमती नदी के कछार में अबैध कच्ची शराब के कारोबारियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ छापेमारी की गई जिससे अबैध मदिरा के कारोबारियों में हड़कंप मच गया। आबकारी और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में आठ कच्ची शराब की भठ्ठियों व साढ़े सात कुंतल लहन को नष्ट करते हुए 24 लीटर कच्ची शराब भी बरामद करने में सफलता पाई। क्षेत्र में की गई इस कार्यवाही से शराब के अबैध कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा।

इस सम्बंध में जयसिंहपुर आबकारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि अबैध कच्ची शराब के प्रति लगातार कार्यवाही कर इसे समाप्त किया जाएगा और इसमे संलिप्त व्यक्तियो के पकड़े जाने पर कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा।