
- प्रचंड बहुमत से जीत रहे भाजपा प्रत्याशी- ब्रजेश
- –उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की सुल्तानपुर व लंभुआ में चुनावी जनसभा।
सुल्तानपुर।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने सुल्तानपुर में नगर निकाय के चुनावी जनसभा में कहा कि केंद्र की पूर्ववर्ती यूपीए की सरकार ने देश की छवि को बिगाड़ने का काम किया था, भारत देश दुनिया के भ्रष्टाचारी देशों में नंबर एक पर पहुंच गया था,
कोयला घोटाला 2 जी स्पेक्ट्रम कॉमनवेल्थ गेम के घोटालों में केंद्र सरकार के कई मंत्री जेल में थे, 2014 में केंद्र की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की छवि को उठाने के साथ-साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों पर कार्य करके समाज के अंतिम पायदान व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की गरीब कल्याण योजना ने गरीबों की दुनिया ही बदल दी है,उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफिया राज के सफाए के बाद औद्योगिक निवेश में बड़ी वृद्धि हुई है, बड़ी संख्या में युवा बेरोजगारों को सरकारी नौकरी मुहैया कराने का कार्य प्रदेश की योगी सरकार ने किया है
। उप मुख्यमंत्री ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल समेत सभी पार्टी सभासदों को जिताने की अपील स्थानीय नागरिकों से की है, इसके पूर्व उपमुख्यमंत्री ने लंभुआ तहसील मुख्यालय पर लंभुआ एवं कोइरीपुर नगर पंचायत के पार्टी प्रत्याशी विजय प्रताप मिश्रा एवं सीमा साहू के पक्ष में स्थानीय जनता से मत देने की अपील की है।इस जीत के बाद डबल इंजन के बाद ट्रिपल इंजन की सरकार होने जा रही है।इसके बाद कोई भी विकास कार्य रुक नही सकता है।