
सुल्तानपुर के सौ शैय्या वाले अस्पताल में गंदगी का अंबार,न पैथोलॉजिस्ट है न ही एक्सरे मशीन ,पुराने बेड व बेंच देख डीएम ने लगाई फटकार
- जिलाधिकारी द्वारा 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय, बिरसिंहपुर का औचक निरीक्षण,मरीज के प्रति लापरवाह सीएमएस को अल्टीमेटम
सुलतानपुर।जिले के सौ शैय्या वाले अस्पताल की हकीकत देख डीएम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।उन्होंने प्रभारी सीएम एस को फटकार लगाई।खामियों को सुधार करने के निर्देश दिए।मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार हर्ष (Dm Sultanpur Kumar Harsh) सीडीओ अंकुर कौशिक (Ias Ankur Kaushik) , व प्रशिक्षु(आईएएस) रिदम आनन्द ने सौ शैय्यायुक्त विशेष चिकित्सालय, बिरसिंहपुर, विकास खण्ड जयसिंहपुर का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान इमरजेन्सी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर,ओ.पी.डी.कक्ष,मेडिसिन स्टोर रूम, दवाओं की एक्सपायरी डेट,प्रसव कक्ष, साफ-सफाई, मेडिकल किट, बेड, डिस्पेन्सरी हॉल, ट्रीटमेन्ट रूम, एम.ओ. रूम, फार्मासिस्ट रूम, बेडेड वार्ड, फीजियोथैरेपी वार्ड सहित इत्यादि का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया।जिसमें सीएमएस से ओपीडी के बारे में जानकारी ली गयी तो सीएमएस ने बताया कि अब तक ओपीडी में दो सौ मरीज आए है। हॉस्पिटल की साफ-सफाई न होने पर सीएमएस को फटकार लगायी गयी। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। ज्ञात हो कि कुल-27 कर्मचारी वर्तमान में नियुक्त हैं।
निरीक्षण में मिली अव्यवस्था पर डीएम के सख्त तेवर
वार्ड निरीक्षण के दौरान मरीजों हेतु उपलब्ध बेड व बेंच काफी पुरानी होने पर डीएम कुमार हर्ष इस नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हॉस्पिटल तो अभी कुछ समय पहले ही प्रारम्भ हुआ है फिर बेड व बेंच इतनी पुरानी क्यों? उन्होंने सीएमएस को स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देशित किया।ऑपरेशन थियेटर के निरीक्षण के दौरान वहां पायी गयी गन्दगी व ऑपरेशन थियेटर में लगी कुछ लाइटें खराब होने पर डीएम ने मेन्टीनेन्स कार्य करने वाली फर्म साइरेक्स को इसे ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया है। फर्म को लिखित में आर्डर न जारी करने व ओ.टी. रूम में रखी गयी दवायें मानक के अनुरूप उचित तापमान पर न होने से सीएमएस को कड़ी फटकार लगाई।
जिलाधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता, स्टोर रूम,स्टॉक रजिस्टर, दवाओं की एक्सपायरी डेट आदि का अवलोकन किया गया, जो सही पायी गयी। डीएम ने दवाओं की डिमांड के बारे में सम्बन्धित से जानकारी लिया। उन्होंने अवगत कराया कि दवाओं की उपलब्धता के आधार पर समय-समय पर डिमांड की जाती है।डीएम ने पैथोलॉजी कक्ष निरीक्षण के दौरान पैथोलॉजिस्ट उपस्थित नहीं मिले। सीएमएस ने बताया कि पैथोलॉजिस्ट वर्तमान में नियुक्त नहीं है, लैब टेक्नीशियन साजिद ही पैथोलॉजिस्ट का कार्य देख रहे है। उनके भी उपस्थित न होन पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा एक्स-रे कक्ष निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति तो है पर एक्स-रे मशीन न होने से मरीजो को जिला चिकित्सालय भेजा जाता है। डीएम ने एक्स-रे मशीन की लगवाने के लिए निर्देशित किया
जिलाधिकारी ने प्रसव कक्ष निरीक्षण के दौरान वेटिंग रूम व प्रसव कक्ष की साफ-सफाई न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सम्बन्धित से लास्ट डिलीविरी कब हुई थी, के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।अल्ट्रासाउण्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, तो पता चला कि बाहर से कराना पड़ता है। निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ-सफाई न होने व सीएमएस द्वारा सही सटीक जानकारी न रखने पर नाराजगी जाहिर की गयी। उन्होंने निर्देशित किया गया कि हॉस्पिटल व परिसर की साफ-सफाई हेतु सफाई कर्मियों की नियुक्ति की जाय।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं।