Friday, April 11, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता रैली को जिला जज ने किया रवाना….

02 से 08 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छ्ता का अभियान।

सुल्तानपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री को जन्म दिन पर याद कर नारे लगाए।गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जनपद न्यायालय से जागरूकता रैली निकाली गई।जिसका शुभारंभ जिला जज जेपी पांडेय ने किया।

केश कुमारी इंटर कॉलेज (kesh kumari Inter College Sultanpur) के बच्चों ने भी संयुक्त रूप से शहर की मुख्य सड़क पर रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया।स्वच्छता और सफाई अभियान की अपील करते हुए जनपद न्यायाधीश जय प्रकाश पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना किया।

विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/एडीजे अभिषेक सिंहा (ADJ Abhishek Sinha) ने स्वच्छता की अपील करते हुए आम नागरिकों को जागरूक करने से संबंधी जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक जनपद के प्रत्येक ब्लॉक और तहसीलों में स्वच्छ्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा।इस मौके पर दर्जनों पैरा लीगल वालंटियर और विद्यालय के स्टाफ मौजूद रहे।

इससे पूर्व जनपद न्यायाधीश जय प्रकाश पांडे ने दीवानी परिषद में ध्वजारोहणकर किया।इस मौके पर राष्ट्रीय गीत भी गाया। दीवानी न्यायालय परिसर में स्टाफ संग साफ-सफाई करते हुए जिला जज ने स्वच्छता का संदेश दिया।