Monday, April 7, 2025
Light
Dark

Dastak Sultanpur:-..जब अपने ही शिक्षण संस्थान में भाजपा विधायक बनकर स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण करने पहुंचे पूर्व मंत्री विनोद सिंह

  • स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण से डिजिटल शिक्षा को मिल रहा बढ़ावा-भाजपा विधायक
  • कमला नेहरू संस्थान में वितरित हुआ स्मार्टफोन व टैबलेट

सुल्तानपुर।युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की ओर से जिले में टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है।सुल्तानपुर जिले में अदभुत,अविस्मरणीय पल तब दिखा जब भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री विनोद सिंह अपने ही कमला नेहरू संस्थान के फार्मेसी,इंजीनियरिंग,नर्सिंग,शिक्षा संकाय में शिक्षा ले रहे फाइनल ईयर के छात्रों को स्मार्टफोन व टेबलेट का वितरण करने के लिए पहुंचे।शिक्षण संस्थान के चैयरमैन विनोद सिंह को भाजपा विधायक के रूप में देखकर व उनके हाथों से स्मार्टफोन व टेबलेट पाकर छात्र छात्राएं गौरान्वित नजर आई।

कार्यक्रम के मौके पर भाजपा विधायक ने कहा कि स्मार्टफोन व टैबलेट के माध्यम से विद्यार्थियों को पठन-पाठन में सहयोग मिलेगा। आज का युग तकनीकी युग है। कोरोना के कारण भी शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ। स्मार्टफोन के माध्यम से बच्चे इंटरनेट के माध्यम से अपनी पढ़ाई में सहयोग ले सकते हैं।छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग से जोड़ने की जो पहल की है। वह बेहद सराहनीय है।इंजीनियरिंग संकाय के डायरेक्टर सरबप्रीत सिंह ने कहा कि छात्राओं को सरकार द्वारा स्मार्ट फोन दिया जाना सराहनीय कदम है। इस युग में यह फोन शिक्षा के लिए एक सशक्त माध्यम बनेगा। विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से बढ़ावा मिलेगा और तकनीकी रूप से छात्र मजबूत होंगे।

  • लगभग 500 छात्रों को मिला स्मार्टफोन व टैबलेट

बीटेक के छात्रों को 125 टेबलेट ,पालीटेक्निक में 110 टेबलेट ,डी फार्मा में 54 टेबलेट, नर्सिंग में 100 टेबलेट एवं एजुकेशन के छात्रों को 99 स्मार्टफोन वितरित किया गया।संकाय के सभी विभागाध्यक्ष की मौजूदगी में अंतिम वर्ष के छात्रों को टैबलेट एवं स्मार्ट फ़ोन वितरित किया गया। इस मौके पर संस्थान के फार्मेसी संकाय के डा अन्तेष झा, डा चंद्र शेखर सिंह, इंजीनियरिंग संकाय के डा सरबप्रीत सिंह, रत्नेश सिंह,अरुण सिंह,नर्सिंग संकाय के राजेश दुबे,तथा शिक्षा संकाय के डा राजेश सिंह एवं अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।