Thursday, April 3, 2025
Light
Dark

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी का सुल्तानपुर दौरा:-लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र,किया योगी सरकार का बखान

सुल्तानपुर। जिले के राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी पहुंचे।कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी,जिलाधिकारी कुमार हर्ष,पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल सहित कई जनपदीय अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर रही है, ताकि समाज के हर वर्ग को लाभ मिल सके।योगी सरकार गरीबों की सरकार है,चहुमुखी विकास कर रही है।कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, अल्पसंख्यक कल्याण, स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी भी दी गई। तीन दिवसीय यह आयोजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा,सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बल्दीराय ब्लॉक सभागार में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह और विशिष्ट अतिथि एसडीएम गामिनी सिंगला ने शिरकत की।कार्यक्रम में अतिथियों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर रही है,जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिल सके। वहीं।एसडीएम गामिनी सिंगला ने शिक्षा,स्वास्थ्य,अल्पसंख्यक कल्याण,स्वरोजगार,महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम में बल्दीराय तहसीलदार देवानंद तिवारी, नायब तहसीलदार गुलाब सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह, सीडीओ राजवती सिंह, भाजपा नेता दिलीप सिंह, एडीओ पंचायत दयावंत सिंह, श्याम प्रीत, एडीओ आईएसबी शिवकुमार सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।