Friday, May 9, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में उतरे ब्राम्हणवादी नेता प्रमोद तिवारी बोले:वरुण में है नगर को सजाने व संवारने की क्षमता…

  • सुल्तानपुर जिले में सवर्ण वोटर्स ही है भाग्य विधाता

सुल्तानपुर।प्रदेश में नगर नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने वरुण मिश्र को मैदान में उतारकर परंपरागत ब्राह्मण वोट बैंक को साधने की कोशिश में काफी हद तक सफलता प्राप्त कर ली है।

कांग्रेस सामान्य वर्ग में ब्राह्मण, ठाकुर, वैश्य और कायस्थ समाज को सबसे पुराना परंपरागत वोट बैंक माना जाता प्रचार के अंतिम समय मे कांग्रेस के फायर ब्राण्ड ब्राम्हण नेता प्रमोद तिवारी ने एक वीडियो के माध्यम से अपील जारी करके कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मिश्र को समर्थन करने के लिए आग्रह किया है।

  • कांग्रेस के फायरब्रांड नेता प्रमोद तिवारी की भावुक अपील..

कांग्रेस के फायरब्रांड नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि सुल्तानपुर नगरपालिका के नगरवासियों मेरी हाथ जोड़कर आप से अनुरोध है, अपील है, दरकार है कि आने वाले नगरपालिका के चुनाव में, मेरे परिचित ही नहीं, जिस परिवार को मैं अच्छी तरह जानता हूं,वरुण जी में एक युवा शक्ति तो है ही, काम करा लेने की छमता भी वरुण विश्रा में है और ये इसी गुण के कारण सुल्तानपुर नगरपालिका को सजा भी लेंगे सवार भी लेंगे।यही नही प्रमोद तिवारी ने यह भी कहा है कि मैं पूरी इनकी मदद करने का वादा करता हूं ,वरुण मिश्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का लहू है तो ये मान कर चलिए भ्रष्टाचार से लड़ने की छमता वरुण विश्रा में है,विकास भी कर सकते हैं, भ्रष्टाचार से भी लड़ सकते हैं, युवा है, दम खम है तो फिर मेरे अपील, मेरे अनुरोध, मेरे आग्रह पर एक मौका वरुण विश्रा जी को जरूर दीजिये,बाकी वरुण जी पर और मुझे पर छोड़ दे, मैं आपकी भरपूर सेवा करूँगा धन्यवाद, जय हिंद।

वही दूसरी ओर भाजपा ने यूपी के अधिकांश जनपदों में ब्राम्हण प्रत्याशी उतारकर ब्राम्हण कार्ड खेला है।बहरहाल सुल्तानपुर नगर पालिका में भाजपा ने प्रवीण अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है।नगर निकाय चुनावी आकंड़े पर नजर डाले तो सुल्तानपुर जिले में सवर्ण वोटर्स भाग्य विधाता हैं।ब्राम्हण वोटर ही नगर पालिका अध्यक्ष के दावेदारों का भाग्य तय करते आ रहे है…