
- सुल्तानपुर में कांग्रेसियों ने निकाली परिवर्तन यात्रा, अप्रत्याशित भीड़ ने भाजपा,बसपा व सपा को छोड़ा कोसो दूर
- –निकाय चुनाव के आखिरी दिन कांग्रेसियों ने झोंकी ताकत, सड़कों पर दिखा जनसैलाब।
सुल्तानपुर।निकाय चुनाव के दिन कांग्रेसियों का एक बड़ा हुजूम सड़कों पर दिखा। कांग्रेस चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र के समर्थन में मंगलवार को नगर के विभिन्न मार्गो पर निकले हुजूम ने अन्य पार्टियों को हौसलों का खात्मा कर दिया।कांग्रेस ने सबको पीछे छोड़ वोटरों के दिल में जगह बना ली है।
कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मिश्र ने कहा हमारी परिवर्तन यात्रा को जनता सफल बनाने के लिए सड़कों पर साथ आ गयी है और मैं जनता में आशीर्वाद से चुनाव जीतने जा रहा हूँ।उ.प्र कॉंग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज आलम, राष्ट्रीय सचिव बीपी सिंह, पूर्व मंत्री मोईद अहमद, जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा व प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी मो अनीस खां की अगुवाई में भारी संख्या में कांग्रेसियों का हुजूम हाथ में झंडा व ढोल नगाड़ों के साथ जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से नॉरमल चौराहा, राहुल चौराहा, बाधमंडी चौराहा से पंचरस्ता,ठठेरी बाजार, चौक घंटाघर से गंदानाला,शाहगंज चौराहा, डाकखाना चौराहा से कलेक्ट्रेट होते हुए तिकोनिया पार्क, पंत स्टेडियम होते हुए लाल डिग्गी चौराहे पर पदयात्रा का समापन हुआ।
पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेसियों ने चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र के समर्थन में वोट करने की मांग की। वही जनपद की सड़कों पर दिखा कांग्रेसियों का भारी जनसैलाब शहर में चर्चा का विषय बन गया। लंबे समय से अपनी जमीन खो चुकी कांग्रेस नगर पालिका चुनाव में मजबूती के साथ उभर रही है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामार्य पाठक,शकील अंसारी, लाल पद्माकर सिंह,निकलेश सरोज, राजेश तिवारी सिराज अहमद भोला, आरबी पांडे, महेश मिश्रा योगेश पांडे मानस तिवारी धर्मराज मिश्रा सलाउद्दीन हाशमी रब्बन हाशमी, राजीव सिंह, मो सोहेल खान, ममनून आलम, रंजीत सिंह सलूजा जनार्दन शुक्ला वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत मिश्र राहुल मित्र बबलू जीशान अहमद काली सहाय सिंह दयाशंकर दुबे ओपी दुबे, मोहसिन सलीम, गुलाम मोइनुद्दीन इरफान एडवोकेट बिभु पांडे मो इमरान खान, रणवीर सिंह, शरद श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, मानिक चंद श्रीवास्तव, ईशान अहमद, विनय तिवारी,आमिर पठान, नफीस पठान, नंदलाल मौर्य, मनोज तिवारी,उस्मान खा, नारायण,मोहित दयाशंकर दुबे अतिउल्ला अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।