Saturday, January 17, 2026
Light
Dark

सुल्तानपुर में सीएमओ ने आन,बान और शान से फहराया तिरंगा,वितरित किया रक्तदानियों को प्रमाणपत्र ..

सुल्तानपुर।राष्ट्र स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ आन,बान और शान से मना रहा है,पूरा देश हर्षोल्लास में डूबा हुआ है,जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हो रहे है,प्रातः से ही जनपद में सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान हुआ।रक्तदानियों ने रक्तदान किया।मरीजो को फल वितरित किया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में डां.ओम प्रकाश चौधरी ने ध्वजारोहण किया गया,जन-गण-मन के साथ ही तिरंगे को सलामी दी गई।इस अवसर पर एसीएमओ डां.राधावल्लभ, समस्त उप मुख्य चिकित्साधिकारी,जिला मलेरिया अधिकारी सहित कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे,ध्वजारोहण के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डां.ओम प्रकाश चौधरी स्वशासी राजकीय महाविद्यालय आये। मरीजों से उनका हाल जाना। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया।इनके साथ सी एम एस डां.एसके गोयल व ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर व स्टाफ उपस्थित रहा,फल वितरण के बाद डां.ओम प्रकाश चौधरी मेडिकल कॉलेज के ब्लडबैंक पहुंचकर रक्तदानियों का हौसला बढ़ाते हुए प्रमाणपत्र दिये।