
- सदर तहसील के सरकारी दफ्तर में खुलेआम अवैध वसूली का वीडियो वायरल
- हर पटलो पर मुस्तैद है प्राइवेट कर्मी,अभिलेखों से छेड़छाड़ कर ले रहे मोटी रकम।
अनुराग द्विवेदी,एडिटर इन चीफ
सुल्तानपुर।योगी सरकार की जीरो टालरेंस नीति का सदर तहसील में खुलेआम माखौल उड़ाया जा रहा हैं।जिले की सदर तहसील में तैनात बाबू का खुलेआम पैसा लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है लेकिन मामले को 12घंटे बीतने के बाद भी अभी तक जिम्मेदारों की तरफ से कोई कार्रवाई नही की जा सकी हैं।
- सदर तहसील में कैमरे के सामने वसूली,फिर भी एक्शन नही-
सदर तहसील भले ही सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन या मामलो के निपटारे में फिसड्डी हो।लेकिन अवैध वसूली तो जगजाहिर है।महभार पहले एक सीनियर लेखपाल को रंगे हाथ रिश्वत लेते विजलेंस टीम ने दबोच कर जेल भेज दिया था।एक लेखपाल शशि कुमार को खाना पूर्ति के लिए महज कुछ दिनों के लिए सस्पेंड कागजों पर किया गया था।वे प्रतिदिन आकर सरकारी काम निपटाते थे।यही नहीं प्रत्येक लेखपाल अपने काम को निपटाने व वसूली के लिए प्राइवेट कर्मी रखे है। जिससे स्वयं इनवाल्व न हो।यही हाल यहां के दफ्तरों का है। हर जगह प्राइवेट कर्मी मिल जायेगे।
शनिवार को माल बाबू दफ्तर में तैनात प्राइवेट कर्मी सियाराम का पैसे लेते वीडियो सामने आया है।फिलहाल वीडियो की अफसरों को जानकारी होने के बाद भी पटल के जिम्मेदार व प्राइवेट कर्मी के खिलाफ एक्शन के बजाय जिसने अपने काम के लिए पैसा दिया उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही हैं।ये वारदात तो बानगी भर है।बाकी अवैध वसूली से कोई भी महकमा अछूता नहीं है। खैर जिम्मेदार कब व कैसा एक्शन लेंगे इसका जबाव किसी के पास नही है।वही एसडीएम सदर सीपी पाठक ने बताया कि वीडियो देखा है।जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।