Thursday, April 3, 2025
Light
Dark

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में म्यूजिक शो के इश्तहार लगाकर शहर भर में 18 हजार लोगो से की ठगी,मुकदमा दर्ज…

  • इकाना में म्यूजिक नाइट की हुई थी बुकिंग; सनी लियोनी-टाइगर श्राफ का था प्रोग्राम

लखनऊ के 18 हजार लोगों से ठगी हो गई। एक इवेंट कंपनी ने इकाना स्टेडियम में म्यूजिक शो के इश्तहार शहर भर में लगवाए। फिर बुक माय शो के जरिए टिकट बुक किए। 20 नवंबर के आयोजन से ठीक पहले इवेंट कराने वाली कंपनी के मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गए। बुक माय शो के ऐप से डिटेल भी हट गई। इसके बाद टिकट बुक कराने वाले लोग परेशान हो गए।इसके बाद शनिवार को म्यूजिक नाइट के नाम पर ठगी करने वाली कंपनी के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी में मुकदमा दर्ज किया गया है। आलमबाग के पटेल नगर में रहने वाले रणदीप सिंह भाटिया ने यह मुकदमा दर्ज कराया है।.


  • इकाना में ही काम करता है पीड़ित

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में हाउस कीपिंग का काम करता है। उन्होंने बताया कि लाइफ चैरिटी म्यूजिकल कंसर्ट के डायरेक्टर विराज अरविंद त्रिवेदी ने 20 नवम्बर को होंने चैरिटी शो में दौरान 110 स्टाफ के लिए बोला था। जिनसे एक गाड़ी बुक कराने का प्रलोभन देकर त्रिवेदी ट्रेवल्स एंड कार्गो सर्विस के खाते में चौदह लाख रुपए ले लिए।
पीड़ित ने बताया कि इस बीच उसने कंपनी के डायरेक्टर व सुविधा फाउंडेशन समेत अन्य स्टाफ के साथ सात से आठ बार आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान डायरेक्टर विराज अरविंद त्रिवेदी, श्वेता त्रिवेदी, जयंती भाई, देरावली भाई तथा मौलिक व सुविधा फाउंडेशन के डायरेक्टर समीर शर्मा शामिल हुए थे।

  • 17 नवंबर को पता चला कि कार्यक्रम नहीं होगा

पीड़ित के अनुसार सत्रह नवंबर को पता चला कि वह कार्यक्रम नहीं होगा। जिसकी जानकारी को लेकर कई बार उपरोक्त लोगो को फोन किया गया लेकिन फोन नहीं उठाया। जिसके बाद पीड़ित के उपरोक्त लोगो के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर तहरीर दी। इंस्पेक्टर अनवर अहमद ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जब लोगों को जालसाजी के पता चला, तो उन्होंने ट्विटर के जरिए फ्रॉड के बारे में लिखना शुरू किया। इस आयोजन तक लोगों को लाने के लिए बॉलीवुड स्टार सुमित गोस्वामी, सनी लियोनी, हिमेश रेशमिया, टाइगर श्राफ, मोनी रॉय समेत कई बड़े कलाकारों के चेहरों का इस्तेमाल हुआ है।