
- 03 दिन के अन्दर शुरू करे मरम्मतीकरण-सीडीओ।
- जिले के प्रेस क्लब की भी हालत जर्जर
सुलतानपुर।सूबे में जहाँ पर सरकार एक ओर सरकारी दफ्तरों को स्वच्छ और हाईटेक बनाने में लगी है वही पर सुल्तानपुर जिले का सूचना कार्यालय (District Information Office Sultanpur) अपने दुर्दशा का आंसू बहा रहा है।डीएम रवीश गुप्ता इस समय ताबड़तोड़ सरकारी भवन दफ्तर का जायजा लेते नजर आ रहे है तो वही सीडीओ अंकुर कौशिक ( Ankur Kaushik IAS) भी जिला पंचायत परिसर में जिला सूचना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ भवन की हालत देख बिफर पड़े औऱ 3 दिन के भीतर ही मरम्मत कराने व इंफ्रास्ट्रक्चर को सही करने के आदेश दिए सीडीओ ने जिला सूचना अधिकारी कक्ष व जर्जर बरामंदे की दयनीय स्थित देख अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नरायन चन्द सिंह को तत्काल मौके पर बुलाकर नाराजगी व्यक्त करते हुए 03 दिन के अन्दर जर्जर सूचना कार्यालय भवन के मरम्मत का कार्य प्रारम्भ करके अवगत कराने का आदेश दिया।

- सूचना कार्यालय के अभिलेखों का किया निरीक्षण
मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालय में रखे समाचार पत्रों व अभिलेखों आदि का जायजा लेकर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी डॉ धीरेन्द्र कुमार, लेखाकार कृपा शंकर मौर्य सहित अन्य सूचना कर्मी मौजूद रहे।
- दुर्दशा के आंसू बहा रहा जिले का प्रेस क्लब

अन्य जनपदों में प्रेस क्लब का कायाकल्प हो गया है।डबल स्टोरी बिल्डिंग के साथ एसी,फर्नीचर,टीवी, वाई फाई तक की सुविधा है।अभी हाल में ही राष्ट्रीय प्रेस दिवस के आयोजन के दिन प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के जिला प्रतिनिधि रवि श्रीवास्तव व भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी ने कार्यक्रम में शामिल बतौर मुख्य अतिथि सीडीओ अंकुर कौशिक से भी अनुरोध किया था।इसके कायाकल्प से पत्रकारों को बैठने,मीटिंग करने में सहूलियत मिलेगी।
विडंबना तो ये है कि देखरेख की जिम्मेदारी सूचना महकमे के पास है।लेकिन परिसर व हाल में गंदगी का अंबार है।एक अदद सफाईकर्मी व चपरासी तक नही है।खैर अब पत्रकारों में भी आस जगी है कि जल्द ही प्रेस क्लब भी सारी आधुनिक सुविधाओं से लैश होगा।