
- अफसरों की गले की फांस न बन जाय जीआरपी कोतवाल का निलंबन,चर्चाए आम
- सरकारी गनर को घायल कर कार्बाइन लूट का मामला,एसटीएफ भी अभी तक फेल।
सुल्तानपुर।सरकारी महकमे में भी नियम कानून को ताक पर रख आदेश होते रहते है।हां इतना जरूर है कही पर विरोध हो जाता है तो लेनी की देनी पड़ जाती है।ऐसे ही हाई प्रोफाइल कार्बाइन लूट मामले में अफसरों ने अपनी गर्दन बचाने के सुल्तानपुर के जीआरपी कोतवाल को सस्पेंड कर राहत की सांस ले रही है।
वाकया 72से 80घंटे पहले का है।सरेशाम श्रमजीवी ट्रेन जब रेलवे स्टेशन पर आती है तो पता चलता है कि मऊ जिले के सपा विधायक मन्नू अंसारी के वर्दीधारी गनर राकेश चौधरी पर चाकू से हमला कर घायल करते हुए बदमाश ने कारबाइन लूट लिया।दूसरी बोगी में बैठकर फरार भी हो गया।सूचना पर जीआरपी के एडीजी व एसपी समेत कई अफसर आए जानकारी किए चले गए।तब से आज भी पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले में लकीर पीट रही है।वही एसपी पूजा यादव ने जीआरपी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया।जिसकी चर्चाएं आम है।

- परमिशन पर जिले से बाहर रहे कोतवाल को किया सस्पेंड–
सूत्रो पर यकीन करे तो जब श्रमजीवी ट्रेन रेलवे स्टेशन पर आई तो तत्कालीन जीआरपी इंस्पेक्टर शमीम अली जिले से बाहर थे।या यूं कहे सीओ व एसपी पूजा यादव की ही लिखित परमिशन पर एक मोबाइल छिनैती या चोरी समेत अन्य किसी मामले की विवेचना में वाराणसी स्टेशन पर थे।ऐसे में तो केवल फिसड्डी जीआरपी पुलिस की साख व अफसरों ने अपनी गर्दन बचाने के चक्कर में कोतवाल पर गाज गिरा दी।
- सरकारी गनर का बरामद मोबाइल भी न खोल सका राज–
बदमाश कार्बाइन के साथ ही गनर का मोबाइल भी लेकर फरार हो गया था। दो दिन पहले मोबाइल अमहट ट्रेनिग सेंटर के पास रेलवे लाइन के किनारे से बरामद हुआ। कयास लगाया गया कि घटना के बाद बदमाश उसी ट्रेन जाते समय मोबाइल फेंक दिया होगा।किससे किससे गनर की रास्ते में बात हुई इसकी भी जांच की जा रही है।फिलहाल एसपी जीआरपी पूजा यादव ने बताया कि अभी कोई अहम सुराग नहीं मिले है।टीम काम कर रही है।
।