
मोतिगरपुर,सुल्तानपुर। थानाक्षेत्र के ढेमा बाजार में कार सवार यूवको ने सब्जी विक्रेता महिला को रौद दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं।
दोस्तपुर थानाक्षेत्र के उदयपुर सकरवारी गाँव निवासी बेवा सुदामा देवी पत्नी हौसिला मौर्य ढेमा बाजार में सब्जी फुटपाथ पर बेचती है, रविवार की शाम करीब 5.30 बजे रोहनी गाँव की तरफ से आ रही एक कार पर तीन युवक सवार थे।
अनियंत्रित कार लगभग आधा दर्जन लोगों को टक्कर मारते हुए शीशम के पेड़ से जा टक्कराई। जिसके नीचे सुदामा देवी दब गयी। बाजार वासियों ने काफ़ी मशक्कत के बाद गाड़ी के नीचे से निकाला। आनन फानन मे परिजन सीएचसी मोतिगरपुर ले गए। जहाँ से डाक्टरो ने जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया, गाड़ी चला रहा युवक सहित दो लोग भाग लिए। जबकि तीसरे को लोगों ने पकड़ लिए, जानकारी के मुताबिक दो लड़के रामपुर विरतिहा के है जबकि एक डीगुरपुर बनके गाँव का है। सूचना पर पहुंची पुलिस पकड़े गए आजम अंसारी को हिरासत में ले लिया व जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।