Saturday, April 19, 2025
Light
Dark

Sultanpur News:-बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मी से लूट के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

  • हिमाचल प्रदेश में एक ढ़ाबा वाले से 8.5 लाख रूपये लूट में काट चुका है सजा।

सुलतानपुर।भागवत कथा कराने के लिए बैंक से पैसा निकाल कर ले जा रहे बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मी को घायल कर बदमाशो ने पैसे लूट लिए थे।फिलहाल सक्रिय बल्दीराय पुलिस व स्वाट टीम ने बदमाशो को मुठभेड़ में धर दबोचा है।इस कामयाबी पर एसपी सोमेन बर्मा ने दोनो टीम को 25हजार रु इनाम देने की घोषणा की हैं।

  11नवंबर को दूर संचार रिटायर्ड कर्मी सूर्य करन पुत्र रामरतन मिश्र निवासी बालापार भखरी थाना बल्दीराय भागवत के लिये 50हजार रुपये बैंक आफ बडौदा इसौली से निकाल कर साइकिल से पारा होते हुये बल्दीराय की तरफ जा रहे थे, जिनसे अभियुक्तों  ने नरसिंह प्राथमिक विद्यालय के पास नहर रोड पर 03 अज्ञात व्यक्ति बाइक बिना नम्बर सवार बदमाशों ने रैकी करके 50, हजार रूपये लूट लिये।जबकि इनके द्वारा बदमाशों से कहा गया कि यह पैसा भागवत हेतु है, इसे न लो। तब भी दो  बदमाशों ने तमंचा लगाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।बल्दीराय पुलिस टीम के एसओ अमरेंद्र बहादुर सिंह व स्वाट टीम ने बदमाशो से पुलिस मुठभेड़ में लूट के आरोपी गिरफ्तार/घायल,अभियुक्त के कब्जे से लूट का शेष बचा रुपया कुल 18 हजार170रु- तथा 03 अदद नाजायज देशी तमन्चा 315 बोर व 02 अदद खोखा व 04 अदद जिन्दा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त अपाची मोटर साइकिल बिना नम्बर तथा 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया है

बदमाशो की पहचान
रामनयन पुत्र स्व० मनभावन सिंह निवासी गनेशपुर थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या, राजा उर्फ अनूप सिंह पुत्र नारेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम नरहरपुर चौकिया थाना लम्भुआ,विकास पुत्र खुशीराम निवासी अढ़नपुर थाना मुसाफिरखाना अमेठी के रूप में हुई। ये बदमाश फायरिंग कर भागना चाहे।लेकिन आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने भी फायर करने पर अभियुक्त रामनयन एवं राजा उर्फ अनूप सिंह के पैर में गोली लगी, जिन्हें जीवनरक्षार्थ चिकित्सा हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रामनयन जनपद अयोध्या का मूल निवासी है एवं लूट सम्बन्धित इसके ऊपर आधा दर्जन घटनायें दर्ज हैं। यह भी बताया गया कि हिमाचल प्रदेश में एक ढ़ाबा वाले से 8.5 लाख रूपये लूट के केस में यह सजा भी काट चुका है।दूसरे अभियुक्त अनूप सिंह के बारे में पता चला कि इसके ऊपर भी लूट समेत कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। यह थाना लम्भुआ से रेप की घटना में जेल गया था। बाद में जेल से बाहर आया और उसी केस के वादी को जान से मारने की नीयत से गोली मारा था। वर्तमान में यह जमानत पर मुम्बई में रहता है और घटना से कुछ दिन पहले ही कोर्ट में पेशी के लिए वापस आया है। तीसरे अभियुक्त विकास ने बताया कि यह उसके लूट का पहला अपराध था।