Wednesday, April 16, 2025
Light
Dark

आंखों की बीमारी से पीड़ित सुल्तानपुर के मरीजों के लिए खुशखबरी,02 मिनट में होंगी जांच..

  • जिले के नंदिनी आई केयर में मिलेगा अब बेहतर इलाज..
  • डा रवि त्रिपाठी बोले अब इलाज के लिए नही जाना पड़ेगा लखनऊ..
  • सीएमओ व एमएलसी ने किया ओसीटी मशीन का शुभारंभ..

सुल्तानपुर। डॉक्टर्स डे पर जिले में आंखों से पीड़ित मरीजों के लिए खुशखबरी भरी खबर है।जिले के निजी नंदिनी आई केयर में आंखों की जांच के लिए अत्याधुनिक ओसीटी मशीन लाई गयी है।जिसकी कीमत कई लाख रुपये बताई जा रही है।ओसीटी मशीन की मदद से आंखों की एंजियोग्राफी की जाती है, जो बिना किसी कट या चीरे की होती है। इसके लिए बस मशीन के साफ्टवेयर में कमांड देना होता है और यह मशीन बिना किसी डाई के इस्तेमाल किए ही आंखों की हर परत की इमेज बना देती है। इसकी मदद से आंखों में ब्लड फ्लो कैसा है, इसके बारे में आसानी से पता चल जायेगा। इससे डायबिटीक रेटिनोपैथी के मरीजों के डायग्नोसिस में काफी मदद मिलेगी। इसके इस्तेमाल से बहुत ही रेयर रिएक्शन होता है।

अत्याधुनिक मशीन का शुभारंभ सीएमओं डॉ डी के त्रिपाठी व एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्यों की गरिमामयी सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।शुभारंभ के मौके पर सीएमओ ने कहा कि नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में सबसे आधुनिक तकनीकी मशीन का सुल्तानपुर जिले में आना हर्ष का विषय है।एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा अत्यधुनिक मशीन से आस पास के जिलों से आने वाले मरीजो का भी इलाज आसानी से संभव होगा।

  • डा रवि त्रिपाठी बोले अब इलाज के लिए नही जाना पड़ेगा लखनऊ

नन्दिनी आई केयर के डायरेक्टर डा रवि त्रिपाठी ने बताया कि ओ सी टी मशीन जो पहले लखनऊ आदि बड़े शहरों में ही थी अब मरीजों को सिर्फ जांच के लिए नहीं जाना होगा साथ ही साथ अब पर्दे की बीमारियों का यहां इलाज भी संभव हो सकेगा खासकर डायबिटीज से होने वाली परदे की खराबी , ग्लाकोमा जैसी बहुत कामन बीमारियों में बहुत फायदा होगा साथ ही इसका शुल्क अपेक्षाकृत बहुत कम रखा गया है।

  • महज दो मिनट में होगी जांच,लगेगा बीमारी का पता

पहले मरीजों की आंखों की जांच के लिए काफी समय लगता था। एक नार्मल एंजियोग्राफी भी 45 मिनट से 1 घंटा ले लेती है, लेकिन इस मशीन की मदद से महज दो मिनट में ही पूरा प्रोसेस हो जाता ह। क्योंकि मशीन की मदद से आंख की फोटो ली जाती है, जो आंख की हर लेयर के बारे में बताता है। जर्मन तकनीक पर आधारित इस मशीन से यह भी पता कर सकते हैं कि जब पहले जांच हुई थी तो ब्लड फ्लो का लेवल कितना था और अब दोबारा जांच कराई तो लेवल कितना है। ऐसे में शुगर के मरीजों को इसका सबसे अधिक फायदा मिलेगा।

  • डायबिटिक रेटिनोपैथी के मरीजों को मिलेगी काफी राहत

पूरी दुनिया में चीन के बाद भारत में शुगर के मरीज सबसे अधिक हैं, जिसकी वजह से लोगों की आंखों पर भी असर पड़ रहा है। शुगर होने पर आंख की रौशनी जाने का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में समय रहते इलाज करने पर काफी मदद मिलती है।ओसीटी मशीन की मदद से डायबिटिक रेटिनोपैथी के मरीजों को काफी राहत मिलेगी। महज दो मिनट में मशीन से जांच हो जाती है।

https://www.instagram.com/reel/CuMECg9AZ2g/?igshid=MmU2YjMzNjRlOQ==