Wednesday, July 9, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर के कादीपुर बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष बने रंजीत सिंह तो लालचन्द्र शुक्ला बने सचिव

कादीपुर, सुलतानपुर।बार एसोसिएशन का चुनाव में रंजीत सिंह अध्यक्ष के पद पर जीत गए।वही सचिव के पद पर लाल चंद्र शुक्ल निर्वाचित हुए।खुशी की लहर है।

बार एसोसिएशन में कुल 336 मतदाता हैं जिसमें से 331 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।मतगणना के उपरान्त अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रंजीत कुमार सिंह को 171 मत प्राप्त हुए तथा इनके निकटतम प्रतिद्वंदी रामदेव यादव को 159 मत मिले एक मत अवैध घोषित हुआ इस प्रकार रंजीत सिंह 12 वोट से विजयी घोषित किए गए। वही सचिव पद पर लालचन्द्र शुक्ला को 172 मत मिले उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मंगला प्रसाद तिवारी को 158 वोट मिले इस प्रकार लालचंद शुक्ला 14 वोट से विजई घोषित किए गए।इसमें भी एक मत अवैध रहा। चुनाव शांतिपूर्वक एल्डर्स कमेटी के सदस्यों और अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी और सचिव सुरेंद्र कुमार वर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष कनिष्ठ उपाध्यक्ष सह सचिव कल्याण निधि ऑडिटर कोषाध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकारिणी कनिष्ठ कार्यकारिणी सभी पद निर्विरोध घोषित किए गए सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। चुनाव संपन्न कराने में अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी,सचिव सुरेंद्र वर्मा, पूर्व अध्यक्ष जयशंकर तिवारी, पूर्व सचिव राकेश दुबे, अशोक पांडे पूर्व अध्यक्ष, शेष नारायण तिवारी, जगन्नाथ तिवारी राजा, रमेश प्रताप सिंह, भुनेश्वरी दत्त त्रिपाठी अवनी सिंह ,उमाकांत तिवारी,कुंभज तिवारी, शासकीय अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव, गजेंद्र पाल सिंह, करुणेश पाठक आदि अधिवक्ताओं की देखरेख में बहुत ही निष्पक्ष और सुंदर ढंग से चुनाव संपन्न हुआ।