Wednesday, October 15, 2025
Light
Dark

Ayodhya News -मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि पर शुरू हुई श्रीमद भागवत कथा …


अयोध्या श्री राम चंद्र जी के प्राकट्य स्थल अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र शालिग्राम पूजन एवं श्री राम नवमी जन्मोत्सव कार्यक्रम का प्रातः कलश यात्रा से पारंपरिक विधिविधान के साथ शुभारंभ हुआ । कलश यात्रा हनुमानगढ़ी अयोध्या धाम से प्रारंभ होकर कथा स्थल बिरला मंदिर स्थित कथा स्थल तक गाजे-बाजे के साथ भारी संख्या में श्रद्धालुओं सहित पहुंची । पूजन कार्यक्रम के उपरांत अपने उद्बोधन में कथा का महत्व व श्रवण करने के पुण्य लाभ के संदर्भ में जानकारी दी ।

संगीत मय कथा शैली संगीत से प्रभावित होकर श्रोता झूम उठे पूज्य संत आचार्य रविशंकर महाराज ने आज प्रथम दिन कथा के माध्यम से घरेलू कलह एवं स्वास्थ्य को भागवत कथा से जोड़कर बहुत ही खूबसूरत तरीके से बताया । प्राचीन संस्कृति एवं संस्कार को प्रतिदिन अपने प्रसंग के माध्यम से प्रत्येक गृहस्थ को श्रवण करने को मिलेगा ।


श्री मद भागवत कथा 2 तारीख तक चलेगी 3 अप्रैल को पूर्णाहुति एवं अनुष्ठान का कार्यक्रम होगा ।
आज कलश यात्रा कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन, तैनात पुलिसकर्मियों तथा मीडिया बंधुओ का व साधु संतों का सहयोग रहा ।कथा प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि कलश यात्रा में, आश्रम प्रबंधक अशोक शुक्ला, के साथ राधेश्याम , इन्द्र बहादुर सिंह, गोरखपुर से ओम प्रकाश यादव, बहराइच से टी आर मिश्रा, गोंडा से राम अभिलाष त्रिपाठी ग़ाज़ियाबाद से उमा रस्तोगी, सर्वेश सिंघल व उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचल से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।