Friday, April 11, 2025
Light
Dark

दोस्तपुर एसओ पंडित त्रिपाठी का एक औऱ कारनामा,बचाव में दर्ज कर लिया क्रासकेस मुकदमा, हल्का सिपाही पर समझौते का लगा आरोप

  • पीड़ित के साथ ग्राम वासियों ने दिया एसपी को प्रार्थना पत्र।
  • जनता से दुर्व्यवहार व मिनिमाइज मुकदमा दर्ज करने में माहिर है दोस्तपुर के एसओ पंडित त्रिपाठी व उनकी पुलिस।

सुलतानपुर। तेजतर्रार एसपी कुंवर अनुपम सिंह से को जिले में आये दो दिन ही बीते है।इनकी कार्यशैली को दरकिनार कर दोस्तपुर पुलिस अभी पुराने ढर्रे पर काम कर रही है।यहां की पुलिस तो आरोपियों को बचाने में इस कदर जुटी है कि असलहा व खोखा मिलने के बाद भी जानलेवा हमले (फायरिंग) का केस तक नही दर्ज किया।उल्टे विपक्षी की तहरीर पर छेड़खानी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर संरक्षण दे रही है।फिलहाल प्रधान समेत दर्जनों लोगों ने एसपी से शिकायत कर दोस्तपुर एसओ व उनकी पुलिस को कटघरे में खड़ा कर निष्पक्ष जांच की मांग किया है।एसपी ने निष्पक्ष जांच हेतु कादीपुर सीओ को निर्देशित किया है।

विपक्षी से मनगढ़ंत तहरीर लेकर बिना जांच पड़ताल किए दोस्तपुर पुलिस ने दर्ज किया क्रॉस केस


मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बेलवारे बाजार का है।पुलिस ने विपक्षी से मनगढ़ंत तहरीर लेकर बिना जांच पड़ताल किए क्रॉस मुकदमा दर्ज कर दिया।वहीं, हल्का सिपाही विवेक भदौरिया पीड़ित पर ही समझौते का दबाव बना रहा है। बीते छह जनवरी की शाम बच्चे के विवाद को लेकर बेलवारे बाजार में लग्जरी वाहन सवार युवक ने फायरिंग की थी।एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बेलवारे निवासी प्रेम कुमार वर्मा ने आरोप लगाया है कि विपक्षी सचिन्द्र वर्मा व उनके पुत्रो तथा अरुण वर्मा ने उन पर पिस्टल से फायर करते हुए जानलेवा हमला किया था। जिसका मुकदमा दोस्तपुर थाने में हल्की धाराओं में दर्ज किया गया।वहीं,घटना के दूसरे दिन पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के विपक्षी की तहरीर पर उन सबके खिलाफ एक फर्जी मुकदमा छेड़खानी व अन्य धारा में दर्ज कर लिया। थाने पर तैनात सिपाही विवेक भदौरिया मामले में सुलह करने का दबाव बना रहे हैं। पीड़ित ने एसपी से मांग की है कि मुकदमे में फायरिंग की धारा बढ़ाते हुए आरोपी अरुण वर्मा समेत अन्य आरोपियों को अरेस्ट कर लाइसेंसी पिस्टल का लाइसेंस निरस्त किया जाए।विपक्षी की तरफ स्व दर्ज मनगढ़ंत मुकदमे को समाप्त किया जाए।फिलहाल एसपी ने निष्पक्ष कार्यवाही हेतु सीओ कादीपुर को निर्देशित किया है।एसओ पंडित त्रिपाठी जहां भी रहते है मनबढ़ कार्यशैली के लिए जाने जाते है।आमतौर पर क्षेत्र की जनता की मदद तो दूर उनके पुलिसिया रौब का शिकार होना पड़ता हैं।

होमगार्ड ने लगाया मारपीट का आरोप

दोस्तपुर थाने में तैनात होमगार्ड मनीराम पुत्र संतू ने थाने में तैनात सिपाही विवेक भदौरिया पर ड्यूटी के दौरान मारपीट का आरोप लगाया है।एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में होमागर्ड मनीराम ने मांग की है कि आरोपी सिपाही पर मुकदमा दर्ज किया जाए और उसके परिवार के जानमाल की सुरक्षा की जाए।