Thursday, April 17, 2025
Light
Dark

जमीनी विवाद में हुई महिला की मौत के मामले में हाईवे जाम…सुल्तानपुर पुलिस पर लापरवाही के लगे आरोप..

  • सुल्तानपुर सप्ताह भर पहले जमीनी विवाद में महिला की पिटाई मामले में हुई मौत
  • कस्बे के गुस्साए लोगों ने परिवार के संग किया हाईवे जाम
  • टिन शेड विवाद में पुलिस की थी ढुलमुल रवैया,तभी चले थे लाठी डंडे।

सुल्तानपुर।सप्ताह भर पहले टिनशेड को रखने के विवाद में चले लाठी-डंडे से महिला पर हमला हुआ था।जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।चर्चा है कि मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा तक नही लिखा है।

https://www.instagram.com/reel/Ct4ESvdNtQp/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==


मामला धम्मौर थाने के कस्बे का है।जहां पर शनिवार की सुबह सुल्तानपुर रायबरेली राजमार्ग जाम कर मुकदमा दर्ज करने की मांग पर जाम लगा दिया।सूचना पर एसडीएम सीपी पाठक व सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी मौके पर पहुंच गए। धम्मौर थानाध्यक्ष श्याम सुंदर के समझाने बुझाने के बाद भी नही माने।जब एसडीएम व सीओ ने समझाया तब मृतक महिला के परिवार जन जाम खोलने को राजी हुए। एसओ ने बताया कि लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है।पीएम रिपोर्ट आते ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

https://www.instagram.com/reel/Ct3nsPKttq0/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==