Friday, April 11, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में नाबालिग छात्रा को जिंदा जलाकर हत्या के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार….

सेमरी,जयसिंहपुर। (दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिक छात्रा को 30 जनवरी को उसके गांव का महावीर उर्फ बीरे अन्य लोगो की मदद से उसे बहला फुसलाकर सूरत भगा ले गया। पिता की तहरीर पर उसके खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ। पिता ने बताया की, करीब दो महीने बाद 28 मार्च को महावीर व उसके मालिक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने पेट्रोल डालकर उसे जला दिया था। युवक ने पिता को फोनकर छात्रा के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी।

29 मार्च को पिता ने एसपी सोमेन वर्मा से मुलाकात कर पूरी घटना बताई। एसपी के आदेश पर पुलिस टीम ने सूरत स्थित एक अस्पताल में जाकर गंभीर अवस्था में छात्रा को वापस लाया। बयान के बाद उसे लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दुष्कर्म में शामिल मुख्य आरोपी महावीर उर्फ बीरे व सहयोगी विवेक निषाद को गिरफ्तार किया। छात्रा का शरीर करीब 60 प्रतिशत तक जल चुका था।

करीब दो महीने तक जिंदगी और मौत के बीच चली जंग में आखिरकार बिटिया हार गई। बीते 31 मई को उसकी बिरसिंहपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पिता ने पोस्टमार्टम के बाद बेटी को अंतिम विदाई दी।

पिता ने नम आंखों के साथ कहा की जिंदा जलाने के दोषियों को सजा मिलने पर ही उसकी बिटिया की आत्मा को शांति मिलेगी। करीब तीन महीने बाद सोमवार को पुलिस ने अन्य आरोपियों में से एक महिला आरोपी सावित्री पत्नी रामभवन को बिरसिंहपुर बाजार से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।