Tuesday, July 1, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर डीएसओ जीवेश मौर्य का कोटेदारों को सख्त निर्देश:-ई-पास मशीन पर बायोमेट्रिक रखें अपडेट …

बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण में लापरवाही बरतने होगी कारवाई

सुलतानपुर।जिले के डीएसओ जीवेश कुमार मौर्य ने सभी कोटेदारों को राशनकार्ड धारकों व लाभार्थियों का ई-पास मशीन पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराने के बाद ही खाद्यान्न का वितरण के आदेश दिए है।डीएसओ ने कोटेदारों को फटकार लगाते हुए कहा कि कोटेदार बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण में लापरवाही बरतने की खबरे सामने आई है।ऐसे में तत्काल प्रभाव से अंगूठा लगाने के बाद ही राशन वितरित करे।इसके साथ ही राशन दुकान पर निर्देश लिखकर नोटिस चस्पा करे।

इतना ही जिले के डीएसओ ने राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि सभी राशन लेने के बाद अपनी उचित दर दुकान पर वितरण की निर्धारित तिथियों पर जाकर ई-पाॅस मशीन पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण/अंगूठा लगवाने के बाद कोटेदारों से राशन प्राप्त कर ले।।