
स्वशासी राज्य चिकित्सा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर गुणवत्ता खंगाली
सुल्तानपुर।चिकित्सा शिक्षा विभाग की विशेष सचिव आईएएस राम यज्ञ मिश्र ने सुल्तानपुर जिले के स्वशासी राज्य चिकित्सा मेडिकल कॉलेज। (Autonomous State Medical College Sultanpur) का निरीक्षण कर गुणवत्ता खंगाली और खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों का निरीक्षण किया। चिकित्सीय व्यवस्था के निरीक्षण में ऑर्थो चिकित्सक व पैथोलॉजिस्ट अनुपस्थित मिले। जिस पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सलिल श्रीवास्तव को कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मेडिकल कॉलेज निर्माण गति को तेज करने के दिए निर्देश
मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन बिल्डिंग का जायजा लेते वक्त निर्माण प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए विशेष सचिव ने निर्माण कंपनी के मैनेजर से वार्ता कर अगले 6 माह में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग को बनाकर हस्तांतरित करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात ट्रॉमा सेंटर पहुंच कर चिकित्सीय व्यवस्था के साथ-साथ चल रही सीटी स्कैन मशीन का भी जायजा लिया।

विशेष सचिव के औचक निरीक्षण से अफरा-तफरी का माहौल
जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान तीमारदार की शिकायत पर गायब पैथोलॉजिस्ट को लेकर प्रिंसिपल से कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया स्वास्थ्य महकमा और चिकित्सा शिक्षा अलग-अलग डिवीजन है। अब यह सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए एक हो रहे हैं। जल्द ही जिले को एक रेडियोलॉजिस्ट मिलेगा। जिससे अल्ट्रासाउंड में आने वाली दिक्कतों को दूर किया जाएगा।