Sunday, August 31, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में विकास खंड स्तरीय किसान गोष्ठी एवं मेला का आयोजन

  • फसलों में कीटों व बीमारियों के बारे में किसानों को किया जागरूक

जयसिंहपुर सुलतानपुर(दुर्गा प्रसाद, संवाददाता)।तहसील क्षेत्र केंबबौरा जगदीशपुर गांव में विकासखंड किसान गोष्ठी एवं मेले का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कृषि विभाग के अधिकारी व विशेषज्ञ मौजूद रहे। गोष्ठी की अध्यक्षता जगन्नाथ पाण्डेय ने की। इस दौरान कृषि विशेषज्ञ रामपति वर्मा ने किसानों को फसल उत्पादकता बढ़ाने के लिए मौसम आधारित प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। फसलों के कीटों व बीमारियों के बारे में किसानों को जागरूक किया। फसल में अवस्था के आधार पर उपयुक्त समय पर उचित प्रबंधन के इस्तेमाल पर भी जानकारी दी गई।

कृषि विभाग के अधिकारी डॉ आर सिंह ने सरकार की ओर से किसानों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओ की जानकारी देते हुए उनसे अपना रजिस्ट्रेशन जल्द कराने के लिए कहा। इस मौके पर कृषि सहायक विकास अधिकारी शिवओम, तकनीकी सलाहकार रमेश चन्द्र, गुरु प्रसाद पाण्डेय, विष्णु देव पाण्डेय आदि ग्रामीण मौजूद रहे।