
- स्वच्छ प्रशासन और क्षेत्र की जनता को हरसंभव न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता- विदुषी
- –अपराध निरोधक समिति ने किया एसडीएम को सम्मानित।
बल्दीराय,सुल्तानपुर। नवागत उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया।वही पर एक संगठन के पदाधिकारियों ने सम्मानित भी किया।
नवागत एसडीएम विदुषी ने कहा कि स्वच्छ प्रशासन और पीड़ित जनता को हर संभव न्याय दिलाना हमारी प्रथम वरीयता में शामिल है। फरियादियों समस्या का त्वरित निस्तारण कराना प्रशासनिक जिम्मेदारी होती है।वही अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह ,सेवा पथ पत्रिका देकर सम्मानित किया।जिले में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यत रही विदुषी सिंह को जिला अधिकारी जसजीत कौर ने बल्दीराय तहसील में उप जिला अधिकारी बनाया है।

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के अयोध्या मंडल प्रभारी जिला सचिव अमर बहादुर सिंह के निर्देशन में समिति के पदाधिकारियों के ने पुष्प गुच्छ, मालाओं सहित भव्य स्वागत करते हुए समिति के सेवा पथ स्मारिक पत्रिका भेंट किया गया। मण्डल सह सचिव/तहसील सचिव बाल गोविन्द मौर्य ने बताया कि समिति के पदाधिकारी के निर्देशन में काम करते रहेंगे,जिससे हम समाज को एक अपराध मुक्त माहौल दे सकें।इस मौके पर रामावती ,मंजू मिश्र, मीडिया प्रभारी राहुल दूबे, ,सह प्रवक्ता आलोक श्रीवास्तव, हलियापुर थाना सचिव रामकरन साहू, वलीपुर चौकी सचिव हरिराम मौर्य, पारा चौकी सह सचिव अजय कुमार यादव, तहसील कार्यकारिणी सदस्य व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

- एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कादीपुर का लिया चार्ज,किए हनुमान जी का दर्शन
शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी शिवप्रसाद को लंभुआ में न्यायिक एसडीएम बनाया।वही बल्दी राय के एसडीएम रहे महेंद्र श्रीवास्तव ने कादीपुर पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किए।उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता जनता को त्वरित न्याय दिलाना व सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के आम जनता तक पहुंचाना व मतदाता सूची परिवर्तन में पारदर्शी ढंग से मतदाताओं के नाम शामिल करना और उसके साथ साथ तहसील के विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था और मिड डे मील व्यवस्था में सुधार और बार और बेंच के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आश्वासन दिया।वही चार्ज लेने के बाद
पौराणिक धाम बिजेथुआ महावीरन में पहुंचकर के बजरंगबली का आशीर्वाद लिये।चार्ज के दौरान नायब तहसीलदार एल,राजस्व निरीक्षक लेखपाल सहित तहसील के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अफसरों व राजस्व कर्मियों ने नवनियुक्त उप जिलाधिकारी का कादीपुर तहसील में स्वागत किया।