Wednesday, April 16, 2025
Light
Dark

सांसद महोदया.. सुल्तानपुर जिले में महिला को बुरी तरह पीट रहे दबंग,पुलिस ने दिया दबंगो को संरक्षण,वीडियो वायरल…

  • बल्दीराय थाने के देल्ही बाजार चौकी क्षेत्र का मामला..
  • दबंगो ने दबंगई से बना ली दीवाल,बन्द कर दिया रास्ता…
  • मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचे पीड़िता के पति अमरनाथ को पुलिस ने थाने में बैठाया..उधर दबंगो ने बना ली दीवाल

सुल्तानपुर।यूपी में पुलिस को अब खुली छूट मिल चुकी है।जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के देल्ही बाजार
के ग्राम पूरे भरसायीयन पुरवा पोस्ट अतौला मे दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद मे पुलिस की शर्मनाक भूमिका सामने आई है।बल्दीराय थाने की पुलिस ने गाँव के दबंगो को इस कदर संरक्षण दिया है कि खुलेआम पीड़ित महिला युवती को सरेआम लाठी डंडों से मारा जा रहा है और पीड़ित महिला न्याय पाने के लिए गिड़गिड़ा रही है।जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे स्थानीय पुलिस के दो सिपाही मौजूद है।और आलम यह तब है जब जिले की सांसद महिला है और मेनका गाँधी महिला सशक्तिकरण की बात कहती है।

वायरल वीडियो देखें..👇

मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद का मुकदमा न्यायायल विचाराधीन है।लेकिन मित्र पुलिस स्वयं में अब न्यायालय बन गयी है।वायरल वीडियो में साफ साफ दिख रहा है गाँव के दबंग रामदयाल,राहुल, कृष्ण कांत पुत्र छंगू और अन्य कुछ बाहरी लोगो ने निर्माणाधीन स्थल पर महिला को बर्बरता से पीटते नजर आ रहे है।हद तो तब हो जाती मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस के दो सिपाही मौजूद होते है और अवैध तरीके से हो रहे निर्माण को बढ़ावा देकर फिर से चले जाते है

इतना ही नही पीडित के अनुसार पीड़िता के पति को मोटी रकम को लेकर पहले घर से पुलिस उठा ले जाती है उसके दबंग निर्माण कार्य जारी रखते है।बहरहाल जब पीड़िता की तहरीर लेकर थाने गई और मुकदमा के लिए अनुनय विनय किया।लेकिन मित्र पुलिस ने अभी तक मुकदमा नही लिखा और मेडिकल भी नही कराया है।वही गाँव के दबंग द्वारा अवैध निर्माण कार्य जारी है और पीड़िता को न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।

  • सप्ताह भर पहले जमीनी विवाद में महिला की पिटाई से हुई मौत

सुल्तानपुर।सप्ताह भर पहले टिनशेड को रखने के विवाद में चले लाठी-डंडे से महिला पर हमला हुआ था।जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।चर्चा है कि मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा तक नही लिखा है। मामला धम्मौर थाने के कस्बे का है।जहां पर शनिवार की सुबह सुल्तानपुर रायबरेली राजमार्ग जाम कर मुकदमा दर्ज करने की मांग पर जाम लगा दिया।पूरे मामले में पुलिस का रवैया ही बना था वर्चस्व की वजह।