Saturday, November 22, 2025
Light
Dark

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के प्रभार वाले सुल्तानपुर जिले में सुरक्षित नही है अपना दल एस के जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल..

  • जिलाध्यक्ष पर हमले की कहानी में फिल्मी सीन…
  • सुल्तानपुर में अपना दल जिलाध्यक्ष की कनपटी पर तना तमंचा, तीन के खिलाफ केस
  • घर लौटते समय ओवरटेक कर रोका, गाड़ी से बाहर खींचा

सुल्तानपुर।योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल के प्रभार वाले जिले सुल्तानपुर में उनकी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरक्षित नही है उन पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने एक नामजद समेत तीन पर एफआईआर दर्ज किया है।

मामला कोतवाली देहात थाना अंतर्गत विकवजितपुर गांव में मौजूद ऑयल मिल से जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल वापस अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से घर जा रहे थे। जब वो थाना क्षेत्र के विकवजितपुर के मेला वाली बाग के पास पहुंचे थे कि भपटा गांव निवासी मन्नू सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह अपने दो साथियों के साथ इंडिका कार से पहुंचा।

आरोप है कि दबंगों ने जिलाध्यक्ष की गाड़ी ओवर टेक किया और फिर अवैध असलहा तान कर गालियां देने लगे। बचाव में जिलाध्यक्ष ने गुहार लगाई तो दबंगों ने उन्हें गाड़ी से खींचा। इसमें जिलाध्यक्ष लड़खड़ा कर गिर गए उन्हें चोटे आई हैं। दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इस मामले में उन्होंने एसपी से शिकायत किया था जिसमें पुलिस ने मुन्नू सिंह व दो अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।कोतवाल कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि तीन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।