
- एक दूसरे के चुनाव में विरोध करने वाले हुए एक,उदघाटन की फ़ोटो बनी चर्चा का विषय
- दो ब्लॉक प्रमुख दिखे साथ तो नेताओ की थमी सांसे
सुल्तानपुर।नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चचुका है।वही लोकसभा चुनाव भी करीब है।सुल्तानपुरजिले के धनपतगंज ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू ने बल्दीराय के हंसई पुर में पेट्रोल पंप की शुरुआत किया।पेट्रोल पंप के उद्घाटन की फ़ोटो सेशन चर्चा का विषय बन गईं है।पेट्रोल पंप का फीता उस नेता काटा जो कभी चुनाव में एक दूसरे को फंसाने का दाव ढूढ़ते है।यही नही जो एक दूसरे को चुनावी पटखनी देने के लिए तन मन धन और बल लगा देते है।फिलहाल उद्घाटन की फ़ोटो में ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह व यश भद्र सिंह मोनू के एक साथ आने से जिले के अन्य विपक्षी नेताओं में खलबली मची हुई है।
- पेट्रोल पंप शुभारंभ की फोटो ने चर्चाओ का बाजार किया गर्म
मौका था बल्दीराय के हंसुई मुकुंदपुर स्थित यशभद्र सिंह मोनू के पेट्रोल पंप शुभारंभ अवसर का। जिसमें उद्धघाटन के मौके पर बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह और धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख यश भद्र सिंह मोनू साथ-साथ दिखाई दे रहे हैं। साथ-साथ की वायरल हुई फोटो ने चर्चाओ का बाजार गर्म कर दिया है।पूर्व ब्लाक बल्दीराय प्रमुख दया सिंह के पति रविंद्र प्रताप सिंह भी समर्थकों के साथ शुभारंभ कार्यक्रम में शिवकुमार सिंह के साथ देखे जा रहे हैं।बहरहाल लोग उद्घाटन की फ़ोटो के विषय मे अपने अपने हिसाब से कई मायने निकाल रहे है।उद्घाटन के मौके पर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. के वरिष्ठ क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक नवीन कुमार ने फीता काटकर व कार में डीजल डालकर पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया।
बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर-कूरेभार रोड हसुई मुकुंदपुर डोभियारा स्थित ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू के शक्ति फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ हवन पूजन से हुआ।वरिष्ठ विक्रय प्रबंधक नवीन कुमार ने नारियल तोड़ व फीता काटकर उद्घाटन किया। ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह,पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया,पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रवींद्र प्रताप सिंह,मिथलेश सरोज,डॉ शोएब मुस्तफा,अखंड प्रताप सिंह गब्बर,कोटेदार मोहम्मद अकरम,राम बहादुर सिंह,मनोज सिंह,आशू सिंह,समर बहादुर सिंह,गोविन्द सिंह,हनुमान सिंह,विनय सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, बजरंग सिंह,संतोष सिंह,दीपक मौजूद रहे।