
- जीवन चर्या में परिवर्तन बीमारियों का कारण- डॉ राजीव
- वृहद निशुल्क चिकित्सा शिविर में 400 मरीजों का हुआ परीक्षण।
- मिलियन लोगो मे तंबाकू की वजह से कैंसर का खतरा
सुल्तानपुर। लायंस क्लब व अलयंत्रा मेडिसिटी तथा आशीर्वाद हॉस्पिटल के संयोजन में बढ़िया वीर में निशुल्क वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क शिविर में सबसे अधिक मरीज डॉक्टर अर्चना सिंह और डॉक्टर श्रुति ने देखें शिविर में 400 से अधिक मरीजों का निशुल्क परीक्षण हुआ।
जिसमें 210 लोगों का शुगर की जांच व 60 लोगों का इको एवं डेढ़ सौ मरीजों का ईसीजी तथा शिविर में आए सभी मरीजों का रक्तचाप की जांच की गई गस्ट्रो के 50 से अधिक मरीज डॉक्टर अभिनव कुमार ने देखें।
निशुल्क शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी एवं लखनऊ से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा सुबह 9:30 पर किया गया शिविर में आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए जनपद के सुप्रसिद्ध फिजिशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि खानपान में परिवर्तन बीमारियों का कारण बनता जा रहा है।सभी को अपनी दिनचर्या में परिवर्तन लाने की जरूरत है आम जनमानस में धूम्रपान के प्रति उत्सुकता हृदय रोग का प्रमुख कारण बन रही है। सभी लोग धूम्रपान को छोड़ें प्रत्येक वर्ष 8 मिलियन लोग तंबाकू की वजह से अपनी जान पूरे विश्व में गवा रहे हैं। 25% बीमारियां केवल तंबाकू के कारण होती है कैंसर का एक तिहाई मरीज भी तंबाकू के कारण होता है।

मंडल अध्यक्ष सी ए सौरभ कांत ने कहा कि खानपान में परिवर्तन हम सभी को करने की जरूरत है लायंस क्लब सामाजिक सेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी भूमिका जनपद में निभाया है कैंसर की जागरुकता एवं मधुमेह के रोकथाम में पूरे विश्व में लायंस का विशेष योगदान रहा है कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर विभोर महेंद्रु ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आशीर्वाद हॉस्पिटल में यह जो निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है आगे भी लगता रहेगा यही नहीं हमारा चिकित्सालय लखनऊ एवं सुल्तानपुर जनपद मैं एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा आयुष्मान योजना के अंतर्गत सभी मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाएगा

- खानपान एवं रहन-सहन में परिवर्तन लाएं
खानपान एवं रहन-सहन में परिवर्तन लाएं धूम्रपान को छोड़ें भारतीय संस्कृत को अपनाएं शिविर में लखनऊ से आए डॉ विजय पाण्डेय,डॉ श्रुति कीर्ति राय,उदर रोग विशेषज्ञ डॉ अभिनव कुमार ने कहा कि खानपान में परिवर्तन ही बीमारियों को जड़ से खत्म कर सकता है हरी साग सब्जियां नियमित व्यायाम एवं उच्च फाइबर युक्त डाइट अवश्य लें
लायंस क्लब की अध्यक्ष ज्योति सिंह ने आए हुए सभी चिकित्सकों एवं उपस्थित जनपद वासियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारी संस्था डॉ राजीव श्रीवास्तव की जितनी प्रशंसा करें वह कम है आज उन्होंने संस्था को एक ऐसा प्लेटफार्म दिया जो कैंसर की जागरुकता के लिए वरदान साबित होगा कार्यक्रम में लायंस क्लब की सचिव श्रीमती नीतू पालीवाल व राकेश सिंह पालीवाल एवं बॉबी सिंह किशोर शर्मा सुधांशु श्रीवास्तव डॉ आत्मजीत सुनील अग्रवाल गुरबचन सिंह सीटू के संयोजक अशोक शुक्ला सुरेश मिश्रा मनोज नवीन शुक्ला राजीव मिश्रा उपस्थित रहे उद्घाटन समारोह का सफल संचालन लाइंस डॉक्टर अनिल कुमार पांडे के द्वारा किया गया बुलेट निशुल्क शिविर को सफल बनाने में फार्मास्यूटिकल कंपनियों का विशेष योगदान रहा।