
सदन में अम्बेडकर, अम्बेडकर कह कर टिप्पणी करने का मामला।
सुल्तानपुर।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा सदन में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी की थी।जिसके विरोध में कोर्ट में दायर परिवाद में बयान दर्ज कराया गया है।अब अग्रिम तारीख 23 जनवरी नियत हुई है।
बुधवार को विशेष मजिस्ट्रट शुभम वर्मा की अदालत में वादी रामखेलावन ने बयान दर्ज कराया है।दायरकर्ता ने कोर्ट को बताया कि 17 दिसंबर 2024 को सदन में गृहमंत्री अमित शाह ने अंबेडकर का नाम छह बार दोहराते हुए कहा था कि ‘अंबेडकर-अंबेडकर एक फैशन हो गया है। इतना नाम अगरभगवान का लेते तो सात जन्मों तकस्वर्ग हो जाता।’ वादी ने कहा कि इसटिप्पणी से करोड़ों लोगों की भावनाएंआहत हुईं हैं।मामले में वादी ने 24 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर डाक से शिकायत भी भेजी थी,लेकिन कोई कार्रवाई नहोने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट में सबूत के तौर पर पेपर कटिंग,अमित शाह के बयान का वीडियो पेन ड्राइव में और वादी का जाति प्रमाण पत्र दाखिल किया गया है।विशेष मजिस्ट्रेट ने अगली सुनवाई केलिए 23 जनवरी की तारीख तय की है।जिसमें दो गवाहों की गवाही अनिवार्य है।वादी के अधिवक्ता जयप्रकाश काकहना है कि इस मामले में अमित शाह को जमानत के लिए कोर्ट में उपस्थित होना पड़ सकता है।







