Report:-Durga Prasad Jaisinghpur

- भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल
जयसिंहपुर सुलतानपुर। एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब बीती रात मोतिगरपुर थाना क्षेत्र से होकर गुजरे लखनऊ बलिया राजमार्ग पर शादी का कार्ड बांटने निकले दो बाइक सवारों को ट्रक ने जोरदार टक्कर में मौत हो गई।अन्य दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों का इलाज़ जिला अस्पताल में चल रहा हैं। वही मृतक युवकों में एक युवक की जिसकी शादी थी वह शामिल है ।जिससे शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गयी।
- बारात से पहले दूल्हे की उठी अर्थी
मिली जानकारी के मुताबिक सुलतानपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के करौंदिया मोहल्ला निवासी सोनू सोनकर पुत्र मंगल सोनकर की शादी परिजनों ने आगामी 28 फरवरी को सुनिश्चित की थी। सोनू अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिये शुक्रवार को अपने दोस्त सनी सोनकर के साथ एक बाइक से तथा दूसरी बाइक पर उसके दोस्त अर्जुन और महेश निकले थे। सभी चारो दोस्त कार्ड बांटने के दौरान देर शाम जब वह मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ बलिया राजमार्ग पर दियरा चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने सोनू की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी बाइक अपने दोस्तों की बाइक से जा टकराई जिससे चारो युवक सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। सोनू और सनी की इस भीषण सड़क हादसे में चारो युवक बुरी तरह घायल हो गए।स्थानीय लोंगों ने चारों युवकों को एम्बुलेंश की मदद से चारो को इलाज़ के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ पर चिकित्सक ने सोनू और सनी को मृतक घोषित कर दिया। घायल अर्जुन और महेश का इलाज़ चल रहा है। वही घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया ।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

- चंद मिनटों में मातम में बदली शादी की खुशियां
परिवार द्वारा जहां सोनू की शादी के लिये हंसी खुशी से सारी तैयारियां जोरों पर चल रही थी वही इस भीषण सड़क हादसे में सोनू और सनी की मौत से कोहराम मचा गया शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। आगामी 28 फरवरी को सोनू की शादी होनी थी। किसी को क्या पता था कि घर मे शहनाई बजने से पहले ही बेटे की अर्थी उठ जाएगी। माता पिता की बेटे के सिर पर सेहरा देखने की आस अधूरी ही रह गई।