Friday, April 18, 2025
Light
Dark

Dastak Bharat:;श्रमजीवी एक्सप्रेस कार्बाइन लूटकांड व गनर हत्यारोपी कोर्ट मे किया गया पेश,भेजा जेल.

  • सुल्तानपुर में चलती ट्रेन में गनर की हत्या कर फरार हुआ था बदमाश।
  • मध्य प्रदेश प्रान्त की छिंदवाड़ा से आरोपी की हुई थी गिरफ्तारी


सुलतानपुर। रेलवे जंक्शन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस में कई माह पूर्व चलती ट्रेन में विधायक के गनर पर चाकू से हमला कर कार्बाइन लूटने वाले आरोपी को सोमवार को पुलिस ने सीजेएम रचना के सामने पेश किया। कोर्ट ने आरोपी की रिमांड मंजूर कर उसे जेल भेज दिया है।
बताया जाता है कि सुल्तानपुर से लूटी गई कार्बाइन से शातिर बदमाश मध्य प्रदेश जनपद के छिंदवाड़ा थानाक्षेत्र को दहलाने वाला था। मौके से बाजार वासियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए लाठी डंडा लेकर व्यापारी से लूट का प्रयास कर रहे अभियुक्त को छोटी बाजार क्षेत्र से पकड़ लिया था ।पुलिस ने कार्बाइन का नंबर का मिलान किया तो सुल्तानपुर जनपद के उसी कार्बाइन से मैच कर गया जो यहां से गत अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह में लूटी गई थी।

मध्य प्रदेश प्रान्त की छिंदवाड़ा पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चाकू भी बरामद किया है, दावा किया जा रहा है यह वही चाकू है जिसे सनकी युवक ने विधायक के गनर राकेश पर ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।ज्ञात हो कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से उतरकर भाग निकला था।उसने सिपाही का फोन भागते हुए करौंदिया क्षेत्र में फेंक दिया था।इस मामले में एसपी जीआरपी पूजा यादव, सुल्तानपुर एसपी सोमेन बर्मा ने रेलवे जंक्शन का मुआयना किया था।

मामले में हीलाहवाली बरतने पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए तत्कालीन थानाध्यक्ष जीआरपी को हटा दिया गया था। सोमवार को पुलिस ने कार्बाइन लूटकांड व हत्या के मध्य प्रदेश चार गांव प्रह्लाद थाना कुडीपुरा आरोपी संदीप यादव को कोर्ट मे पेश किया।कोर्ट ने आरोपी की रिमांड स्वीकार कर उसे जेल भेज दिया।इस दौरान शहर कोतवाल रामाशीष उपाध्याय,सीताकुंड चौकी इंचार्ज कमलेश यादव समेत भारी पुलिस बल दीवानी परिसर मे तैनात रहा।म