Wednesday, July 9, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में पुलिस ने 100 लीटर कच्ची शराब के साथ 06 को किया गिरफ्तार…

आबकारी और पुलिस की सयुक्त छापेमारी में 06 गिरफ्तार

कार्यवाही में 100 लीटर कच्ची शराब बरामद और 26 कुंतल लहन किया गया नष्ट

जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) आबकारी प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी सुलतानपुर, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, जिला आबकारी अधिकारी सुलतानपुर के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशान्त सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा मय स्टाफ व गोसाईगंज एवं मोतिगरपुर पुलिस द्वारा गोमती नदी कछार के किनारे बसे चपरहवा, फतेहपुर संगत, बेलहरी, खैरहा दियरा आदि गांवों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस दौरान अवैध मदिरा के कारोबारियों में हड़कंप में हड़कंप मच गया।
छापेमारी में करीब 100 लीo अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। मौके पर लगभग 26 कुंतल लहन नष्ट किया गया। टीम ने छह लोगों को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि अवैध कच्ची शराब के खिलाफ लगातार कारवाई कर समाप्त किया जायेगा। इसमें संलिप्त कारोबारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।