Thursday, April 3, 2025
Light
Dark

Sultanpur News:-..जब हाथ में मुंगरी लेकर मूँज पीटने लगीं सांसद मेनका गांधी

  • विनोबापुरी मोहल्ले में लगेंगे 10 हजार पेड

सुल्तानपुर।संसदीय क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन बहाउद्दीनपुर गांव में जनसभा करके लौट रहीं सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi MP) का काफिला अचानक रोड पर रुक तो देखने वालों की भीड़ लग गयी।श्रीमती गांधी वाहन से उतर कर पेड़ की छाव में मूंज तैयार कर रही गीता देवी निषाद साथ मुंगरी लेकर सरपत पीटने लगी ।सांसद मेनका गांधी ने कहा कि यह सरपत ढंग से न पकड़े तो हाथों से खून निकाल देता है लेकिन एक माँ अपने हाथ से उसे मुलायम बना कर दो पैसे की आमदनी कर घर का खर्चा चलाती है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे वह इस व्यवसाय को आगे ले जाने की बात करेंगी।

पेड़ की छाव में मूंज तैयार कर रही गीता देवी निषाद के साथ मूँज पीटती सांसद मेनकागांधी
  • एक पेड़ लगाकर विनोबापुरी को बनाएं हरा भरा-मेनका

जिले की सांसद मेनका गांधी शहर के विनोबापुरी स्थित भूमिगत प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ता राम चरित्र पाण्डेय के संयोजन में मोहल्लेवासियों से रूबरू हुई।श्रीमती गांधी लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पिछले तीन साल से आप सब की सेवा में लगातार लगी हुई हूँ और अब मेरे साथ भाजपा विधायक विनोद सिंह की ताकत जुड़ गयी है और बेटी पलक सिंह लगातार मेरे साथ जनता से रूबरू हो रही है।ऐसे में आप सभी से आग्रह मोहल्ले को सबसे पहले हरा भरा बनाएं सभी अपने घरों में एक पेड़ लगाए,पेड़ लगाने से एक तरफ छाया और फल तो मिलेगा ही दूसरी तरफ खुशियां भी आएगी

मेनका गांधी ने वन विभाग से पूरे मोहल्ले में 10 हजार पेड़ वितरित करवाने का आश्वासन दिया है।मेनका गांधी ने मौके पर मौजूद लोगो की समस्याएं भी सुनी।श्रीमती गांधी व भाजपा विधायक की बेटी पलक सिंह ने अंग्रेजों के काल स्थित भूमिगत शिव मंदिर का दर्शन भी किया।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह,बेटी पलक सिंह,भाजपा नेता शिवकांत पाण्डेय,प्रवीण अग्रवाल,राजेश पाण्डेय,डॉ सीता शरण त्रिपाठी,आकाश जायसवाल,कामरेड शारदा पाण्डेय, सृजत त्रिपाठी,चन्द्र भूषण दुबे,विजय मिश्र आदि लोगो मौजूद रहे।