Friday, April 18, 2025
Light
Dark

वाराणसी में नकली डॉ ब्रांड फिनायल बनाने वाली कंपनी पर पुलिस का छापा, जखीरा बरामद…

  • डॉ ब्रांड फिनायल कंपनी के निशादेही पर पुलिस ने की छापेमारी.
  • नकली फिनायल के साथ पुलिस ने 01 को दबोचा,मुकदमा दर्ज

दस्तक भारत ब्यूरो वाराणसी।जिले में सामानों की कालाबाज़ारी करके डुप्लीकेट उत्पाद बनाकर बेचने का कारोबार जारी है।कहीं से भी क्‍वॉलिटी मेंटेन नहीं की जा रही है। यह एक तरह से लोगों की जान के साथ खिलवाड़ के समान है।

विक्रांत केमिको इंडस्ट्रीज के डॉक्टर ब्रांड फिनायल के कॉपीराइट को चकमा देकर नकली डॉ ब्रांड फिनायल की कालाबाज़ारी करने वालों पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गजेंद्र सिंह व स्थानीय पुलिस ने छापेमारी में भारी मात्रा में नकली ब्रांड फिनायल का फर्जी लेबल व दो पेटी नकली ब्रांड फिनायल जिसमे 01 लीटर के 20 बोतल व 450 मिली 20 बोतल बरामद कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के मड़ुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर इंडस्ट्रियल स्टेट में स्थित एक निजी फैक्टरी में नकली डॉ ब्रांड फिनायल के साथ आरोपी दशरथ लाल निवासी लखनपुर को पुलिस ने हिरासत में लेकर धारा 102 व 103 ट्रेडमार्क अधिनियम व कालाबाज़ारी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है कंपनी को सील कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।