Friday, April 11, 2025
Light
Dark

Dastak Sultanpur:-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक की बैठक में सौंपा तहसील प्रभारी का दायित्व..

  • शिक्षक संघ ने सौंपा तहसील प्रभारी का दायित्व
  • शास्त्रीनगर में हुई बैठक।

सुल्तानपुर।रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का जनपदीय संयुक्त कार्यसमिति की बैठक प्रावि शास्त्री नगर के परिसर में जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय के अध्यक्षता में संपन्न हुई।

जिसमें वर्ष 2023 की सदस्यता पूर्ण किए जाने/ क्षेत्रों से सूची और कोटा मनी सम्मिलित किए जाने/ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लंबित/ गतिमान शिक्षकों के प्रति कार्यवाही के संबंध में साथ ही कार्यालय में लंबित चयन वेतनमान पत्रावलियों को निस्तारित किए जाने। लेखा कार्यालय में लंबित पावनो/ बिलों के संबंध में सभी इकाइयों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। जनपदीय मंत्री डॉ एचबी सिंह ने विगत में हुए उक्त समस्याओं के निस्तारण के संबंध में जनपदीय कार्यसमिति के प्रयासों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और लंबित समस्याओं के लिए कार्य समिति द्वारा प्रस्तावित मांगपत्र बीएसए को प्राप्त करा कर निस्तारण के लिए अनुरोध किए जाने की सहमति दी गई।

  • प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि बैठक का प्रमुख एजेंडा

प्रांतीय नेतृत्व द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में जनपद में संघ के कार्यो को गति देने, क्षेत्रीय ईकाइयों और जनपदीय इकाई के मध्य उचित समन्वय करने, ब्लाकों और तहसील स्तर पर शिक्षक समस्याओ के समाधान के लिए ब्लाकों पर क्षेत्रीय इकाइयों का सहयोग /संघर्ष करने, तहसील स्तर पर आंदोलनो को नेतृत्व देने, तहसील स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों से ज्ञापन/वार्ता करने और समय समय पर प्रांतीय तथा जनपदीय नेतृत्व द्वारा दिये गए संघीय दायित्वों के निर्वहन हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन की प्रतिबद्धता के साथ जनपद के सभी तहसीलों के प्रभारियों की नियुक्ति /मनोनयन किये जाने के क्रम में तहसीलवार सुल्तानपुर में अब्दुल मजीद प्राथमिक विद्यालय बंधुआ कला दूबेपुर, लम्भुआ में चंद्रशेखर पांडेय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर,कादीपुर में रविन्द्र कुमार(रवि यादव) प्राथमिक विद्यालय बबुरी, दोस्तपुर , बल्दीराय में विपिन कुमार सिंह कम्पोजिट बड़ाडाड़ कुँवासी, जयसिंहपुर में विमलेश सरोज प्राथमिक विद्यालय पूरे धोबियान जयसिंहपुर को तहसील प्रभारी का दायित्व इस आशय से प्रदान किया गया कि सम्बंधित लोग तत्काल प्रभाव से संघ और शिक्षकों के हितों के संरक्षण हेतु कार्य करें। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा, विनोद यादव, प्रतिमा सिंह,कोषाध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा, अंजनी शर्मा, राजकुमार यादव, प्रदीप नारायण झा, संजय यादव, केदारनाथ दुबे, अनुपम,अनिल यादव, हेमंत यादव, अशोक यादव ,युवा अध्यक्ष धीरेंद्र राव, बृजेश मिश्रा, मोहम्मद मुज्तबा विभिन्न विकास हेतु के मंत्री अध्यक्ष तथा जनपद विकास समिति के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

https://www.instagram.com/reel/Coj4zksr_-N/?igshid=MDM4ZDc5MmU=