
- हमारे त्वचा के लिए फायदेमंद है केले का रेशा,देता है सर्वाधिक मुनाफा-नायब तहसीलदार
- –पर्यावरण के साथ साथ किसानो का भी हितैषी है केला।
तिलोई,अमेठी।केला आसानी से मिट्टी मे विघटित हो जाता है जिससे मिट्टी के अन्दर सूक्ष्म पोषक तत्व बढ़ जाते है जो कि उत्पादन बढाने मे सहायक है इसके साथ केले का रेशा हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है,इससे बने हुए सामानो की मांग विदेशो के साथ साथ घरेलू बाजार मे भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है जो कि केला उत्पादक किसानो के लिए बहुत शुभ संकेत है,इससे आर्थिक मजबूती भी तय हैं। उपरोक्त बाते तिलोई तहसील की नायब तहसीलदार अमीषा यादव ने नाबार्ड के सहयोग से ओंकार सेवा संस्थान द्वारा सिंह पुर विकास खण्ड मे संचालित एल ईडीपी (आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम)के निरीक्षण के दौरान कही।
प्रथमदृष्टया देख चकित हो गयी कि केले के तने का ऐसा भी उपयोग हो सकता है।कार्यक्रम समन्वयक सूर्य कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या मे किसान व अन्य लोग उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम देखने के लिए आते है किसानो की खुशी देखते ही बनती है क्योंकि उन्हे भी उम्मीद जग रही कि केला अब उनके लिए बहुत ही फायदे कि खेती होने वाली है।कार्यक्रम मे आरती,माधुरी,मालती,राज कुमारी,रुचि सिंह,अंजलि सिंह,नरायन देयी ,गीता सिंह सहित सभी तीस महिलाएं उपस्थित रही।