Friday, April 4, 2025
Light
Dark

UP Global Summit 2023:ग्रोथ इंजन के रूप में विकसित होगा यूपी, अयोध्या मंडल को मिला 15 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव…

  • रोजगार सृजन के लिए इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारी

अयोध्या:नए भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में उत्तर प्रदेश को स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित यूपी ग्लोबल समिट में अयोध्या मंडल में 15 हजार करोड़ निवेश करने का प्रस्ताव आया है प्रथम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु जनपद के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में किया गया।

अयोध्या इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री ने अपने उदबोधन में जनपद अयोध्या में लगभग 19हजार 42.82 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निवेशकों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही प्रोत्साहन सुविधाएं सहजता से उपलब्ध करायें जाने का भरोसा दिलातें हुए प्रदेश के आर्थिक विकास हेतु निवेशकों/उद्यमियों से अधिक से अधिक निवेश करने की अपेक्षा की गई। मंत्री ने सम्बोधित करते हुये कहा है कि सभी निवेशक भाईयों का निवेश किया हुआ एक-एक पायी सुरक्षित एवं संरक्षित रहेगा।

मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के द्वारा भयमुक्त वातावरण का निर्माण किया गया है। इसमें सभी निवेशक भाई मंच पर आकर अपने निवेश की पूंजी के बारे में बता रहे है।इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि अयोध्या में पर्यटन एवं संस्कृति के क्षेत्र में बड़ी तेजी से विकास हो रहा है। जनपद में निवेश सुरक्षित एवं संरक्षित रहने के साथ अन्य निवेशकों को भी आकर्षित करेगा। जनपद में निवेश की आपार संभावनायें है,जिलाधिकारी ने निवेशकों को भरोसा दिलाया गया कि निवेश हेतु निवेशकों से प्राप्त सुझाव के अनुसार जनपद में औद्योगिक विकास के अनुकुल वातावरण का सृजन किया जायेगा।

उद्योग से जुड़े हुये विशिष्ट व्यक्तियों के अलावा विधायक रूदौली राम चन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह भी उपस्थित रहें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने कहा कि अयोध्या में विशेष सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी। हम सभी निवेशकों को विश्वास दिलाते है कि उन्हें जनपद अयोध्या में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही होगी।

उद्घाटन समारोह के उपरान्त उपायुक्त उद्योग, अमरेश कुमार पाण्डेय द्वारा एमएसएमई नीति-2022 एवं आगामी 10 से 12 फरवरी को आयोजित इंवेस्टर समिट के बारें में विस्तार से बताया गया। क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपी सीडा केएन श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक एचपी सिंह एवं उपायुक्त उद्योग अमरेश कुमार पांडेय द्वारा अपने-अपने विभागों में चल रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी निवेशकों को दी गयी।