
यूपी बार काउंसिल और शासन के बीच बैठक में कई मामलों पर सहमति
एडिशनल एसपी हापुड़ को हटाने पर बनी सहमत
दोषी पुलिस कर्मियों को किया जाएगा सस्पेंड
UP News: उत्तर प्रदेश में वकीलों ने हड़ताल समाप्त कर दी है. योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) की ओर से मांगे पूरी करने का आश्वासन मिलने के वकीलों ने हड़ताल खत्म किया है. हड़ताल पर शासन और अधिवक्ताओं के बीच सहमति बनी गई है. यूपी बार काउंसिल (UP Bar Council) और शासन के बीच बैठक में कई मामलों पर सहमति बनी. हापुड़ (Hapur) के एडिशनल एसपी को हटाने पर भी सहमत बनी है. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किए जाने की बात कही गई है

सुल्तानपुर में हापुड़ समेत अन्य मुद्दों को लेकर अधिवक्ताओं ने सीएम व प्रमुख सचिव का फूंका पुतला
सुल्तानपुर समूचे प्रदेश में किसी न किसी बहाने पखवाड़े भर से हजारों अधिवक्ता सड़क पर हैं। चाहे हापुड़ जनपद का मामला हो या गाजियाबाद का सभी में आक्रोश चरम पर है। इसके पीछे सरकार का ढुलमुल रवैया सामने आ रहा है। जिससे न्यायिक कामकाज पूरी तरह से ठप है। फरियादी परेशान है, आरोपियों की जेल से जमानते नहीं हो पा रहे हैं।
गुरुवार को एक बार फिर सुल्तानपुर में जिले में अधिवक्ताओं का आक्रोश सड़क पर दिखा। सुबह दीवानी न्यायालय परिसर में सीएम और प्रमुख सचिव का पुतला फूंका गया। उसके बाद सैकड़ो की तादाद में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे।
आक्रोशित अधिवक्ता जिला प्रशासन व योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम सदर सीपी पाठक को ज्ञापन सोपा। देखा जाए तो भले ही अधिवक्ताओं के आक्रोश पर विराम लगाने के लिए पुलिस के निरंकुश अफसर व कर्मियों के खिलाफ मुकदमा लिख लिया गया हो।लेकिन उसमें भी चालबाजी मानी जा रही हैं। अभी एक घायल अधिवक्ता को जब सरकारी अधिवक्ता अस्पताल में देखने गए तो उन्हें भी निलंबित कर अधिवक्ताओं के आक्रोश को और बढ़ा दिया।

ऐसे में अब प्रदेश भर की अधिवक्ता दो हाथ करने को तैयार हैं।इसी कड़ी में पखवाड़े भर से हड़ताल का सामना फरियादियों को करना पड़ रहा है। धरना प्रदर्शन में बार अध्यक्ष अरविंद पांडे महासचिव आत्ममणि मिश्र,श्रवण पांडे, अरविंद सिंह राजा, विकास पाठक,मनोज पांडे, अशोक शुक्ला, अनुराग द्विवेदी,जितेंद्र मिश्रा, अरुण पांडे, जय शंकर दुबे,धर्मात्मा सिंह,चंद्र मणि पांडेय समेत सैकड़ो अधिवक्ता ज्ञापन देने के बाद धरने पर बैठे रहे।