Friday, April 4, 2025
Light
Dark

अयोध्या के भरतकुंड टोल प्लाजा पर पहले से ज्यादा चुकाने पड़ रहे टोल टैक्स…

सुल्तानपुर अयोध्या मार्ग पर चलना हुआ महंगा,चुकाने होंगे ज्यादा पथकर।

अयोध्या।सोमवार से आने जाने वाले वाहनों को ज्यादा पथ कर चुकाने पड़ रहे है।इतना जरूर है कि हल्के वाहनों के टैक्स में कोई अंतर नही है।ऐसे में उन्हें पुराने शुल्क ही वहन करना पड़ेगा।
सुल्तानपुर से अयोध्या मार्ग एनएच 330 भरतकुंड में टोल प्लाजा संचालित है। टोल प्लाजा के मैनेजर ने बताया कि पहले की अपेक्षा आज से मिनी बस, ट्रक,छोटे भार वाहन के साथ ही चार टयरा से लेकर ज्यादा टयरा वाले कामर्शियल वाहनों को पांच से दस रु ज्यादा कि अदायगी करना होगा।वे चाहे एक बार,आने जाने,मासिक आवागमन करे। हर स्थिति में 31 मार्च के बाद से ज्यादा शुल्क देना होगा। टोल प्लाजा के आईटी सेल इंचार्ज ने बताया कि कोई ज्यादा अंतर नही है। वही हल्के मोटर वाहन जैसे कार,जीप व वैन आदि के पथ कर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया हैं।