Friday, May 9, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में हजारों अधिवक्ताओ ने लचर कानून व्यवस्था पर घेरा डीएम दफ्तर,सौंपा ज्ञापन..

  • अधिवक्ता हत्याकांड में 48 घंटे बाद भी नही पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर सिराज,चर्चाएं आम।

सुल्तानपुर।जिले में चार दिन बाद भी अधिवक्ता की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सिराज को पुलिस नही पकड़ सकी है।जिसको लेकर बुधवार को हजारों अधिवक्ता सड़क पर उतर पड़े।सभी दीवानी न्यायालय से कलेक्ट्रेट आकर सीएम को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपते हुए तत्काल गिरफ्तारी व अन्य मांगों पर अमल में लेने को कहा है।फिलहाल एसपी ने 25 हजार के इनाम की घोषणा किया है।पुलिस के हत्थे न चढ़ने की वजह सत्ता धारी नेताओ व कुछ अफसरों का संरक्षण माना जा रहा हैं।हजारों अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।

अधिवक्ता आजाद अहमद की हत्या के मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने से अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश है।तीन दिनों बाद भी मामले में कार्रवाई न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने आज भी न सिर्फ प्रदर्शन किया, बल्कि मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंप कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।अधिवक्ताओं ने 7 अगस्त को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की थी।ज्ञापन में प्रमुख रूप से मृतक अधिवक्ता के परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद व नौकरी व सुरक्षा देने की मांग की है।इसके साथ ही मुख्य आरोपी सिराज अहमद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के साथ साथ अपराध से अर्जित संपत्ति जब्त करने की मांग की है। वहीं जिलाधिकारी जसजीत कौर ने ज्ञापन लेने का बाद समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। बता दें कि रविवार को कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के नकराही चौराहे के पास अधिवक्ता आजाद की हिस्ट्रीशीटर सिराज ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोली बारी में अधिवक्ता के भाई मुनव्वर के भी गोली लगी है जिसका इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है। पुलिस के अनुसार मुनव्वर सिराज के साथ कई मामलों में फाइली है।वही बार अध्यक्ष अरविंद पांडेय व महासचिव आर्त्त मणि मिश्र ने बताया कि मृतक अधिवक्ता के पत्नी और नवजात बच्चे को सुरक्षा, इलाज और समुचित देखभाल की व्यवस्था करवाई जाए। इसके साथ ही आजाद के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग की है।

  • 25 हजार का इनामिया हुआ हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद-

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने हिस्ट्री शीटर सिराज पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। यह ईनाम इसलिए किया गया है क्योंकि उसके खिलाफ कई गंभीर मुकदमे के साथ ही तीन दिन पहले गोली मारकर अधिवक्ता आजाद की हत्या कर दी थी। ऐसे में सिराज समेत चार नामजद आरोपियों पर भी 25000 का इनाम किया गया। एसपी सोमेन बर्मा ने इनाम घोषित किए जाने की पुष्टि की है।

  • अदालत ने जारी किया फरार हिस्ट्री शीटर समेत कई के खिलाफ गैर जमानती वारंट

मृतक अधिवक्ता आजाद हत्याकांड में नामजद हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद उर्फ पप्पू व अन्य आरोपियों का सुराग लगाने में पुलिस नाकाम है।सभी के खिलाफ सीजेएम सपना त्रिपाठी ने विवेचक की मांग पर गैर जमानती वारंट जारी किया है।ऐसे में सभी हत्यारोपियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कोतवाली देहात पुलिस की पैरवी पर न्यायालय ने यह आदेश दिया है। एसपी सोमेन वर्मा बोले, आदेश के अनुपालन के लिए कई टीमें लगाई गई है।उम्मीद है जल्द सिराज समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।