Thursday, April 10, 2025
Light
Dark

Dastak Sultanpur:-जिले के इस विभाग पर आज़ादी के जश्न का नही है कोई असर,सरकारी दफ्तर मे फैला है अंधेरा…

रिपोर्ट:-अनुराग द्विवेदी

  • नवागत उपनिबंधक राकेश कुमार को स्वतंत्रता दिवस का नही कोई ख्याल
  • डीएम रवीश गुप्ता के आदेश का नही है असर

सुल्तानपुर।देश में की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है।जिले में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देशन में सभी सरकारी भवन तिरंगे के रंग में जगमग हो रहे है।वहीं दूसरी ओर उपनिबंधक कार्यालय पर आज़ादी के 75 वें स्वतंत्रता पर सन्नाटा पसरा है और अंधेरे में जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी काम निपटा रहे है।

देखा जाय तो जिले में प्रतिदिन सबसे अधिक जनता स्टाम्प व रेजिस्ट्रेशन विभाग कार्यालय में काम निपटाने आती है और स्टाम्प के बदले मे मिलने शुल्क का सीधा फायदा सरकार के खजाने में जाता है लेकिन उपनिबंधक अधिकारी राकेश कुमार को न तो आज़ादी के अमृत महोत्सव का कोई असर है और न ही देश के सबसे बड़े पर्व स्वतंत्रता दिवस के जश्न का ख्याल है।

जिसका नतीजा यह है कि उपनिबंधक कार्यालय स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भी रात के अंधेरे में रोशनी का इंतजार कर रहा है।जबकि स्टाम्प व रेजिस्ट्रेशन विभाग ने पूरे यूपी में आजादी के अमृत महोत्सव मनाने में भूमिका निभा रहा है।वही यूपी के सुल्तानपुर जिले के उपनिबंधक कार्यालय में सन्नाटा पसरा है।ऐसे में सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि आखिर कब राकेश कुमार को स्वतंत्रता दिवस के जश्न का ख्याल आएगा और वह कब असिलियत में स्वतंत्र महसूस करेंगे।

अंधेरे में उपनिबंधक विभाग