बीकापुर,अयोध्या ।कोतवाली परिसर में तहसीलदार दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 15 शिकायती प्रार्थना पत्र आये। जिसमें 12 शिकायत राजस्व और भूमि विवाद से संबंधित तथा तीन शिकायत पुलिस से सबंधित थी।मौके पर 02 शिकायत का निस्तारण किया जा सका। भूमि विवाद और पैमाइश से संबंधित मामलों में तहसीलदार ने राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके स्थलीय निस्तारण का निर्देश दिया गया। समाधान दिवस में नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह, तहसील के राजस्व कर्मी और कोतवाली के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
तारुन में थाने में समाधान दिवस का आयोजन

तारुन थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी संदीप त्रिपाठी ने की। समाधान दिवस के दौरान थाना क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं और उनसे संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त किए गए।थाना समाधान दिवस में कुल 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 6 मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे, जबकि 4 प्रकरण पुलिस से जुड़े पाए गए। फरियादी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर थाना परिसर पहुंचे और शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई।








