Tuesday, December 2, 2025
Light
Dark

संकट मोचन हनुमान मंदिर पर अध्यात्म संगम का आयोजन:-श्रीराम जय राम के उदघोष से गूंजायमान हो उठा परिसर

सुलतानपुर। जिले के अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग चौरे बाजार से पश्चिम 5 किमी दूर हनुमतपुरम पिपरीसांई नाथपुर के संकट मोचन हनुमान मंदिर सिद्ध पीठ धाम काअध्यात्म संगम का आयोजन किया गया। अध्यात्म संगम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों,नेताओ के साथ ही अफसरों का भी जमावाड़ा लगा रहा।अध्यात्म संगम के अवसर पर सुंदरकांड पाठ के साथ महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए सैकड़ो भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी।

संकट मोचन फाउंडेशन ट्रस्ट व इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर स्प्रिचुअल एडवांसमेंट और संकट मोचन फाउंडेशन के तत्वावधान में अध्यात्म संगम का आयोजन हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अमेरिकी वैज्ञानिक व सनातन की धर्म ध्वजा को विदेशों में फहरा रहे डॉ आर एस द्विवेदी (स्वामी रामानन्द जी) महाराज ने कहा कि हनुमान जी जैसा देवता ब्रम्हांड में कोई और नही है।इसलिए बस हनुमान जी की पूजा और ध्यान करिए, आपके जीवन की हर समस्या, कष्ट दूर हो जाएंगे।इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर स्प्रिचुअल एडवांसमेंट की अध्यक्षा अरुणा द्विवेदी अध्यात्म संगम में मौजूद सभी भक्तों,क्षेत्रवासियों का आभार वव्यक्त किया।संकट मोचन फाउंडेशन के महासचिव अशोक द्विवेदी ने बताया कि हनुमानजी की कृपा से मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ रही है। ट्रस्ट के मीडिया प्रबंधक अनुराग द्विवेदी ने कहा कि पवनपुत्र हनुमानजी भगवान राम के परम भक्त हैं।सुन्दरकाण्ड पाठ से भक्तों के सभी दुख दूर हो जाते है।

इस मौके पर भाजपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी,भाजपा नेता विकास शुक्ल,धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि त्रिनेत्र पाण्डेय,विधायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं रामबली मिश्रा के सुपुत्र योगेंद्र मिश्र, पूर्व प्राचार्य पं. श्याम बहादुर द्विवेदी, शिक्षक राजीव मिश्रा, रोशन जी प्रेम योगी, प्रदीप कुमार मिश्र, धर्मेंद्र सक्सेना, अभिनव द्विवेदी, स्थानीय संयोजक अभिषेक द्विवेदी, अमित द्विवेदी, इन्द्रसेन दुबे,सुशांत पांडेय,सत्यम पाण्डेय, एडवोकेट शुभम मिश्र,राहुल दुबे,समेत सैकड़ो भक्तो ने महाप्रसाद ग्रहण किया। प्रधान पुजारी पं अनिल शास्त्री ने विशिष्ट जनो को अंगवस्त्र व धार्मिक पुस्तक भेंट कर अभिनन्दन किया।