Thursday, April 3, 2025
Light
Dark

Dastak Sultanpur:बिना मानक यातायात चालान से जनता त्रस्त:-ट्रैफिक दरोगा अनूप सिंह की अवैध वसूली पर भड़का भारतीय किसान यूनियन

  • एसपी से मिलकर यातायात सब इंस्पेक्टर के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

सुल्तानपुर।जिले में तैनात यातायात इंस्पेक्टर अनूप सिंह के कारनामों पर लगाम लगाने के लिए भाकियू ने तेजतर्रार पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा से मिलकर शिकायत किया है।

भाकियू ने ट्रैफिक सब इन्सपेक्टर अनूप कुमार सिंह पर अवैध धन उगाही के साथ आने-जाने वाले सम्मानित व्यक्तियों, किसानों, आम जनमानस से अभद्रता करने का आरोप लगाया है।दरोगा ने इंसानायित की हदे इस तरह पार की है कि शहर के सभी नाकों जैसे फैजाबाद, कादीपुर, कुडवार रोड एवं अमहट चौराहे के आगे रायबरेली एवं लखनऊ रोड तथा पयागीपुर से इलाहाबाद रोड, जौनपुर फैजाबाद बाईपास से आगे जा कर किसानों के वाहन ट्रैक्टर या अन्य छोटे वाहन जिस पर सब्जियों या अन्य लदा होता है जबरदस्ती रोक कर अवैध ढंग से मांग की जाती है। जो रूपया नहीं देते हैं उन्ही का चालान इनके द्वारा किया जाता है।दरोगा अनूप सिंह नियम कानून को ताक पर रखकर नगर के कई चौराहों पर प्रतिबंधित वाहनों पर प्रतिबंधित समय पर इनके द्वारा सुविधा शुल्क लेकर अन्दर इंट्री भी कराते है।

  • दरोगा अनूप सिंह के संरक्षण में संचालित हो रहा अवैध डग्गामार वाहन कारोबार

गौरतलब हो कि नगर में भले ही टैक्सी स्टैंड आबंटित है।लेकिन ट्रैफिक महकमे के साहब/दरोगा अनूप सिंह की साठगांठ से दर्जनों डग्गामार वाहन जैसे जीप,बस व ई रिक्शा संचालित हो रहे है।यही नही दरोगा अनूप सिंह के संरक्षण में डग्गामार वाहन बस अड्डे पर सरेआम सवारी भरते दिखाई देते है।यही नहीं बढईयावीर गली,बैंक गली,गोलाघाट तिराहा के साथ पेट्रोल पंपों के सामने भरते दिखाई देते है।यही नहीं प्रबल सूत्रो की माने तो नगर में यदि बस अड्डे या उसके इर्द गिर्द वाहनों में सवारी भरना है तीन से 5 हजार रु महीना शुल्क देना पड़ता है। ऐसे में अवैध टैक्सी स्टैंडो पर सवारी भरनी है तो यातायात महकमे के कर्मियों व होमगार्डों से सेटिंग करने के बाद ही डग्गामारी कर सकते है।

भाकियू का आरोप है कि शहर में लगभग 400 विक्रम टैम्पो, टैक्सी के मालिकों से भारी रकम लेकर बिना परमिट के टी०एस०आई० के सहयोग से अवैध रूप से संचालित कराया जा रहा है व प्रदूषण मानक नियम को बार-बार नजरअंदाज कर अवैध वसूली जारी है।ऐसे में अब देखना होगा कि अवैध रूप से वसूली करने वाले दारोगा के खिलाफ एसपी कड़ा एक्शन कब लेंगे।

नोट:-इस खबर पर आपकी क्या राय है और यदि आपका भी चालान काटा गया है तो हमे सम्पर्क करें।