Saturday, April 19, 2025
Light
Dark

Sultanpur:-रेडियम युक्त व्हाइट-ग्रीन कलर की जैकेट में दिखेगी अब सुल्तानपुर ट्रैफिक पुलिस

  • सुल्तानपुर में यातायात में व्यवस्था को हाई टेक करने के लिए एसपी ने एक कदम

सुलतानपुर। अब बड़े मेट्रो शहरो की तर्ज पर जिले के पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने यातायात व्यवस्था को हाईटेक करने के लिए कदम उठाया है। विभिन्न चौराहो पर तैनात ट्रैफिक गार्ड के लिए यातायात पुलिस ने जैकेट्स मंगवाईं है।सड़कों पर तैनात होने वाले गार्ड अब रेडियम युक्त व्हाइट-ग्रीन कलर की जैकेट पहनकर खड़े होंगे। इससे दूर से आ रहे वाहन चालक सड़क किनारे खड़े गार्डो को देख पाएंगे।

सीओ ट्रैफिक अब्दुल सलाम खान ने कहा कि जिले में कोई भी ट्रैफिक गार्ड बिना जैकेट के सड़क पर तैनात नहीं होगा।इससे गार्डो के साथ हो रहे हादसों में कमी लाई जा सकेगी।ट्रैफिक पुलिस सूत्रों के अनुसार 32 जैकेट गार्डो को बांट दी गई हैं। अभी सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और जल्द ही धुंध पड़नी शुरू हो जाएगी।

ऐसे में वाहन चालकों को सड़क पर खड़े गार्ड दिखने में कठिनाई होती थी। लेकिन अब अगर गार्ड इस व्हाइट-ग्रीन कलर की जैकेट पहनी होगी तो दूर से ही बाहर चालक उसको आसानी से देख पाएंगे।जिस कारण टक्कर होने की संभावना कम हो जाती है। क्योंकि रेडियम युक्त यह जैकेट रात के समय पर चमकती है। उसके साथ-साथ अगर मौसम खराब है या धुंध पड़ी हुई है तभी वहां चालक को कुछ मीटर दूर से दिखाई पड़ जाएंगे।सीओ ट्रैफिक ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी गार्ड बिना जैकेट पहने सड़क पर तैनात नहीं होगा।