Wednesday, December 3, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर एसपी कुंवर अनुपम का सख्त एक्शन इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,02 सिपाही निलंबित

एसपी का एक्शन,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात हुए लाइन हाजिर,दो सिपाही निलंबित

सुल्तानपुर।पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह कानून व्यवस्था को लेकर सख्त हो गए हैं।देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखंडदेव मिश्र लाइन हाजिर कर दिए गए। पुलिस कप्तान ने कार्यवाही की पुष्टि की है।पुलिस कप्तान के सख्त रवैये से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।कई और थानाध्यक्ष रडार पर हैं।कप्तान ने कार्यवाही से सख्त संदेश दिया है।पुलिस कप्तान द्वारा की गई उक्त विभागीय कार्यवाही से अन्य थानों पर हडकंप मचा हुआ है।पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह थाना क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और लचर दरोगाओं पर पैनी निगाह रख रहे हैं।जल्द ही और फेरबदल होने की संभावना व्यक्त की गई है।उधर नशे में धुत घंटाघर चौकी के हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने दो सिपाही को निलंबित कर दिया है।

आरोप है कि राहगीरों से बदसलूकी और सरकारी असलहे से धमकी सिपाही बृजेश द्विवेदी दे रहा है।चौकी में दो सिपाहियों के विवाद के बाद वीडियो वायरल हुआ था। सिपाही बृजेश द्विवेदी व अमित कुमार को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस की छवि पर सवाल उठ रहा है।