
- सुल्तानपुर में बल्दीराय के एसडीएम के निरीक्षण में पांच स्वास्थ्यकर्मी मिले अनुपस्थित,होगी कार्यवाही
बल्दीराय,सुल्तानपुर। तहसील क्षेत्र के सीएचसी धनपतगंज का एसडीएम ने सुबह करीब 10 बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

एसडीएम विदुषी सिंह ने कहा कि दायित्व के प्रति लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।उपस्थिति पंजिका का जायजा लेने के दौरान पता चला कि स्थायी कर्मचारी शरद यादव,डॉ सृष्टि सिंह व संविदाकर्मी सुमन यादव, सर्वेश सिंह, शशिकांत राय अनुपस्थित मिले। स्वास्थ्य संबंधी रजिस्टर का जायजा लिया। एसडीएम ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपतगंज के औचक निरीक्षण के दौरान ओपीडी, डिस्पेंसरी आदि में दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर उन्होंने प्रभारी अधीक्षक से नाराजगी जताई और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। पैथोलॉजी लैब,ओटी, कंप्यूटर कक्ष, जनरल वार्ड ,ओपीडी की जांच की,आवश्यक निर्देश दिए। चिकित्सा अधिकारी डॉ अरूणेश सिंह से मरीजों से उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।एसडीएम विदुषी सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है। दोषी स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।