
- –एसपी सोमेन बर्मा के एक्शन पर सीओ बल्दीराय व कोतवाल ने कराया लिखित समझौता।
सुल्तानपुर।जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरी साईनाथपुर में संकट मोचन हनुमान मंदिर स्थित है। यूएसए के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.आरएस द्विवेदी इसी गांव के मूल निवासी है। डॉ द्विवेदी ने वर्ष 2003 में ग्राम पिपरी साईनाथपुर में भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण कराया कराया है।राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री श्री 1008 नृत्य गोपाल दास ने प्राण प्रतिष्ठा कराया था। संकट मोचन फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष 13 जून को प्रवचन अखण्ड रामायण पाठ व भंडारे का आयोजन कराया जाता है।
गौरतलब हो कि मन्दिर को इन्टर नेशनल सोसाइटी ऑफ स्प्रीचुअल एडवांसमेंट यूएसए की सहयोगी संस्था संकट मोचन फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है।वर्तमान में ट्रस्ट ने आगंतुकों के ठहरने के लिए चीफ ट्रस्टी डा. रामा एस द्विवेदी ने अपने पुस्तैनी मकान को अतिथि गृह बनाने के लिए रजिस्टर्ड वसीयत कर चुके है। जिसका संकट मोचन फाउंडेशन ट्रस्ट निर्माण करा रहा है। मंदिर के अतिथि गृह निर्माणाधीन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चल रहे निर्माण को गाँव के पड़ोसी बजरंग दूबे,प्रभंजनम दूबे,बृजेश,सुरेंद्र ने 31 मई को कैमरा तोड़ दिया और बजरंग ने हो रहे निर्माण को जबरन रोकवा दिया।
ट्रस्ट ने जिसकी शिकायत पुलिस महकमे के उच्चाधिकारियों से किया तो जिले के तेजतर्रार कप्तान सोमेन बर्मा ने सीओ बल्दीराय रमेश व एसएचओ कूरेभार प्रवीण कुमार को निर्माणाधीन स्थल पर पहुंच कर तोड़े गए सीसीटीवी कैमरे को पड़ोसियों से कैमरे की कीमत दिलाते हुए फिर से लगवाया गया।पुलिस ने मौके पर बुलाकर भविष्य में निर्माण कार्य मे बाधा न उत्त्पन्न इसके लिए ट्रस्ट के सचिव अशोक कुमार द्विवेदी और विपक्षियों के मध्य कुछ संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में लिखित रूप से समझौता पत्र लिखाया गया।जिससे भविष्य में कोई विवाद न हो।
