Saturday, April 19, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बोले सांसद बृजभूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट पर जताए भरोसा.

  • पहलवानों के दुष्कर्म कांड प्रकरण में संजय निषाद का जबरदस्त बयान

सुल्तानपुर।कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने जिले में आगमन के दौरान पहलवानों के दुष्कर्म कांड प्रकरण में सोमवार को जबरदस्त बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सांसद बृजभूषण शरण दोषी है या नहीं। इसकी सड़क पर अदालत लगाएंगे या सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा जताएंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने स्पष्ट कर दिया है कि निषाद किस श्रेणी में रखे जाएंगे। पहले यह तय करें फिर सरकार जनगणना कराए। केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सुलतानपुर पहुंचे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सरकार की योजनाओं का गुणगान किया। शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में उन्होंने कहा कि सरकार की तमाम योजनाओं से नागरिकों को लाभ मिल रहा है। इसलिए सरकारों ने उत्पीड़न किया था। लेकिन यह सरकार नागरिक हित में काम कर रही है और देश को आर्थिक तरक्की दे रही है । सांसद बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों से जुड़े रेप कांड में भी उन्होंने बेबाकी से बयान दिया है।आगे कहा कि हम कहां गिने जाएंगे, पहले सरकार यह बतावे,फिर जनगणना करावे।

पिछली सरकारों ने तालाब पाटने का काम किया था। हम खुदवाने का काम कर रहे हैं। अमृत सरोवर देखिए कैसे खोदे जा रहे हैं जल संरक्षण और मत्स्य पालन के लिए। छोटे से लेकर बड़े तक सभी को लाभ दिया जा रहा है। यह इसका प्रमाण है। जो रोजगार से दूर भाग रहे हैं उन्हें प्रेरित करके रोजगार से जोड़ा जा रहा है। अब तक अनाज सड़ रहा था। हमारी सरकार में गरीबों में बांटा जा रहा है। पिछली सरकार में किसान भूखा मर रहा था। आज सीकर उन लोगों को हम भोजन दे रहे हैं। हाथी साइकिल और पंजे पर हमारे निषाद भाई नहीं जाएंगे। कमल के फूल पर हैं और वही रहेंगे। सांसद बृजभूषण शरण सिंह प्रकरण में जब मामला सुप्रीम कोर्ट चला जाए तो इस पर सड़क की अदालत नहीं लगती है। सड़क की अदालत चाहते हैं या सुप्रीम कोर्ट की अदालत में न्याय चाहते हैं।